ससुर ने लगाया था फौजी बेटे की हत्या का आरोप, यूनिट के अफसरों के साथ मिले थे एसएसपी से, जांच मे पत्नी को फिलहाल क्लीनचिट, फौजी की मौत के बाद विधवा पत्नी को मिला मकान व पचास लाख पिता के हिस्से में आए महज 15 लाख, पुलिस काे आशंका कहीं फौजी की विधवा का मिली रकम तो नहीं आरोप की वजह, हालांकि हत्या का आरोप लगाने वालों का कहना है कि कोई था जो फौजी के पीछे पत्नी से मिलने आता था, यहां तक आरोप लगाया गया है कि वो शख्स अक्सर बाइक पर आता जाता देखा गया है, फौजी के गले पर नाखूनों के निशान थे, इसी के चलते आशंका जतायी जा रही है कि मेरठ में एक और मुस्कान साहिला की तर्ज पर अंजाम दिया गया हत्या कांड है।
पत्नी पर लगाए गए आरोपी पुलिस ने किए खारिज

मेरठ। पाकिस्तान के जम्मू-कश्मीर सीमा पर तैनात एक फौजी की मौत पर उसकी पत्नी पर लगाया जा रहा हत्या का आरोप पुलिस ने जांच के बाद खारिज कर दिया है। दरसअल चार दिन पहले देाश के सीमावर्ती इलाके जम्मू-कश्मीर के एक सैक्टर में तैनात फौजी अमल कुमार की बीते साल 7 अक्तूबर को कंकरखेड़ा के हरिलोक कालोनी में मौत हो गयी थी। अमल कुमार यूनिट से छुट्टी लेकर घर आए हुए थे। घर पर प्रतिभा व अमल ही थे। मौत के करीब सात माह बाद अब मृतक के पिता गजराज सिंह निवासी किरठल बापगत ने पुत्रवधु प्रतिभा पर हत्या का आरोप लगाया दिया। इसको लेकर उन्होंने अमल की यूनिट के अफसरों से भी संपर्क किया और चार दिन पहले गजराज सिंह सेना के एक अधिकारी के साथ पुलिस आफिस पहुंचे थे। उन्होंने बेटी की हत्या का आरोप उनकी पत्नी पर लगाया था।
जांच में क्लीनचिट

अमल की मौत को हत्या बताते हुए की गयी शिकातय की जांच के बाद पुलिस ने प्रतिभा को क्लीनचिट दे दी है। एसएसपी डा. विपिन ताडा ने बताया कि फौजी की मौत का मीमो थाना सदर बाजार पर मिल्ट्री हॉस्पिटल से पहुंचा था। मौत की वजह सामान्बय तायी गयी थी। विसरा की भी जांच में हत्या जैसी कोई बात सामने नहीं आयी। यदि कोई अन्य साक्ष्य पुलिस के संज्ञान में आरोप लगाने वाले लाते हैं तो उसकी जांच की जाएगी। अभी ऐसी कोई वजह नहीं नजर जा रही है जिसके चलते कहा जा सके कि मौत नहीं अमल कुमार की हत्या की गयी है।
अभी सलाखों के पीछे रहेंगी कातिल पत्नी व प्रेमी
साली पर थी नजर-घर वाली को दी मौत