LLRM-सफेद दाग से दिलाई मुक्ति, लाला लाजपतराय स्मारक मेडिकल कॉलेज मेरठ के त्वचा एवम गुप्त रोग विभाग में सफेद दाग को हटाने की सर्जरी की। इस सफल सर्जरी से मरीज को सफेद दाग जो सोसाइटी व करीबियों के बीच शर्मिंदगी का कारण बना था, उससे हमेशा के लिए मुक्ति दिला दी। मरीज अब सामान्य लोगों के बीच सामान्य रूप से रह सकेगा। सफेददाग की वजह से उसको हीन भावना से भी मुक्ति मिल गई है। मेडिकल के मीडिया प्रभारी डा. वीडी पांडेय ने बताया कि यह सब मेडिकल के त्वचा एवं गुप्त रोग विभाग के चिकित्सकों की मेहनत व स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति उनकी लगन से संभव हो सका। मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ वी डी पाण्डेय ने बताया कि सोनी ( बदला हुआ नाम) उम्र 20 वर्ष निवासी नगला जनपद मेरठ 6 महीने से विभाग में परामर्श ले रही थी। 15 दिन पहले डॉ प्रज्ञा विभागाध्यक्ष त्वचा रोग ने ऑपरेशन कर सफेद दाग को पूर्णतया समाप्त करने का निर्णय लिया। डॉ प्रज्ञा एवम उनकी टीम के डॉक्टर पवन, डॉ सुप्रिया ने मरीज के पैर की स्किन का ग्राफ्ट लगाकर मरीज के चेहरे पे हो रहे सफेद दाग को समाप्त कर दिया। यह ऑपरेशन 3.30 घंटे चला। आगमी 2 से 3 महीनों में मरीज की त्वचा सामान्य हो जाएगी। डा. वीडी पांडेय ने यह भी कहा कि प्रधानाचार्य डा. आरसी गुप्ता के कुशल नेतृत्व में एलएलआरएम मेडिकल चिकित्सा के क्षेत्र में अनेक आयाम स्थापित कर रहा है। उसी कड़ी में सफेद दाग से मुक्ति के लिए सर्जरी किया जाना भी शामिल है। प्रधानाचार्य डॉ आर सी गुप्ता ने तवचा रोग विभाग ने सभी डाक्टरों को सफल ऑपरेशन के लिए बहुत-बहुतबधाई एवम शुभकामनाएं दीं। मेडिकल के तमाम सीनियर्स ने भी पूरी टीम को इसके लिए मुबारकबाद दी है।