ऋषभ: प्रदर्शनी में दिखी प्रतिभा, मेरठ छावनी मंदिर मार्ग स्थित ऋषभ एकाडेमी में शनिवार को आयोजित Science And S.St Exhibition में बच्चों ने अपनी शानदार प्रतिभा का सफलता पूर्वक प्रदर्शन किया। इन बच्चों की प्रतिभा से ऋषभ के प्रधानाचार्य मुकेश कुमार व क्लास व सब्जेक्ट टीचर भी प्रसन्न नजर आए। इस आयोजन से जुड़े तमाम टीचरों का कहना था कि उन्होंने इन बच्चों को जो कुछ भी सिखाया है, उसी का परिणाम इस Science And S.St Exhibition में नजर आया। सभी बच्चों ने पूरे परिश्रम व लग्न से जो कुछ भी उन्हें बताया व सिखाया गया उसको सरलता से सीखा। Science And S.St Exhibition में इन बच्चों ने वाकई कमाल करने वाली चीजों का प्रदर्शन किया। इन्होंने जो भी चीजें रखीं वो वाकई हैरान करने वाली थीं, लेकिन यह भी साबित हो गया कि ऋषभ में शिक्षा का स्तर लगातार उठ रहा है। बच्चों के साथ तमाम शिक्षक विशेषकर प्रधानाचार्य मेहनत कर रहे हैं। Science And S.St Exhibition में बच्चों ने देश की तमाम एतिहासिक इमारतों जिनमें आगरा का ताजमहल, दिल्ली का कुतुब मिनार, गेट वे आफ इंडिया सरीखे माडल प्रस्तुत किए। वो वाकई बहुत शानदार थे। इसके अलावा सुंदर व सुव्यस्थित घर कैसा होना चाहिए यह भी बच्चों ने अपने माडल के माध्यम से समझाने का प्रयास किया। इसके अलावा प्राकृति के करीब कैसे रहा जा सकता है और स्वास्थ्य के लिए यह क्यों जरूरी है, इसका भी संदेश इन बच्चों ने दिया। आज भारत नहीं पूरा विश्व ग्लोवल वार्मिक की चपेट में पर्यावरण संरक्षण कैसे किया जा सकता है और यह क्या जरूरी है, यह भी ऋषभ के बच्चों ने समझाया। इसके लिए बच्चे खुद ग्राीन माडल बन गए। उनकी यह कोशिश बेहद शानदार थी। इसमें इन छोटे-छोटे बच्चों की टीचर ने भी उनके प्रदर्शन को सशक्त बनाने में पूरा सहयोग किया। जो संदेश बच्चे हरियाली व पर्यावरण को लेकर देना चाहते थे वो उन्होंने सफलता पूर्वक दिया भी। सभी ने मुक्त कंठ से सराहना की व Science And S.St Exhibition के लिए बधाई दी।