SP सिटी से मिले अमूल, हिन्दू जागरण मंच मेरठ के संयोज ललित अमूल ने चाकूबाजी के आरोपी पर कठोर कार्रवाई की मांग को लेकर एसपी सिटी से मुलाकात की। एसपी सिटी साहब को एससी एसटी एक्ट का सर्टिफिकेट पीड़ित का देते हुए एससी एसटी एक्ट की धारा में मामला दर्ज कराने की मांग की। ललित अमूल ने बताया कि गांधी बाग के मामले में आरोपी पर कारवाई की मांग की थी जिस पर एसपी सिटी ने पूरा आश्वासन दिया 307 में मुकदमा दर्ज करके पूरी कार्रवाई कराई जा रही है। इससे पूर्व हिंदू जागरण मंच के संयोजक मेरठ महानगर ललित गुप्ता अमूल पीड़ित परिवार से मेदांता तेजगढ़ी अस्पताल में मिलने पहुंचे। उसका हालचाल जाना। बात करते-करते पीड़ित रो पड़ा गुहार लगाने लगा कि आज मैं मर जाता मुझे अभी भी यकीन नहीं हो रहा कि मैं जिंदा हूं। जिस तरीके से विधर्मी ने मेरे पर कातिलाना हमला किया इसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो इसकी एक जांच भी कराई जाए। इसके बाद धारदार हथियार प्रेस का कार्ड बंदूक की गोली और भी कई चीज पुलिस ने बरामद करी है इन्हें किसी भी हाल में बख्शा ना जाए महानगर संयोजक ने पूरे परिवार को आश्वासन दिया की सख्त से सख्त कार्रवाई होगी और इसमें प्रकरण में अन्य दोषी पाए जाएंगे उन पर भी कार्रवाई की जाएगी मौके पर मौजूद पीड़ित के पिता भाई जो कि वह भी पुलिस में है मौजूद पदाधिकारी ललित गुप्ता मूल संयोजक कमल खटीक प्रदीप कौशिक कुलदीप वर्मा आदि मौजूद रहे।