

मेरठ। तीन साल महज निकाह को हुए हैं, 15 माह का बेटा लेकिन ससुराल में रहना दुश्वर हो गया है। शौहर खुद प्ले बॉय बना हुआ है उसने एक कमसिन युवती से तीसरा निकाह कर लिया है। वो घर में नहीं टिकता, जेठ और देवर चाहते हैं कि उनकी रातें रंगीन करुं। सास ससुर दहेज के लिए मारपीट करते हैं। ऐसे में सुसराल में रहें तो रहें कैसे। किसी तरह दिन गुजार रही थी, दहेज की मांग पूरी ना किए जाने पर एक दिन मारपीट कर घर से निकाल दिया।
पति प्ले बॉय बनने पर उतारू, बगैर तलाक के कर लिया तीसरा निकाह, Police FIR
लिसाड़ीगेट पुलिस ने बगैर तलाक दिए दूसरा निकाह करने वाले तथा पहली बीबी को दहेज के लिए परेशान करने वाले तथा उस पर बुरी नजर रखने वाले जेठ व देवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पीड़िता रीना पुत्री नसीम निवासी तीस फुटा संतर गुलिस्ता गार्डन ने बताया कि करीब तीन साल पहले उसका निकाह शाहनवाज पुत्र नसीम निवासी खुशहाल नगर गुलिस्ता मस्जिद के समीप के साथ हुआ था। शादी में अच्छा खासा दान दहेज दिया गया। उसके बावजूद ससुराल में उसके साथ ज्यादतियां की जातीं। दहेज की मांग को लेकर पीटा जाता। रीना ने बताया कि उसके 15 माह का एक बेटा है। शौहर शराबी व अय्याश है। निकाह के बाद से शौहर शाहनवाज, ससुर यामन, सास समीना, जेठ अल्ताफ, जेठानी आविदा, ननद मुस्कान, ननदोई नदीम, ननद इलमा व समरीन मिलकर दहेज के लिए परेशान करते। उसके साथ मारपीट की जाती। पीड़िता ने बताया कि एक बार उसके मुंह पर तकिया रखकर उसकी हत्या का भी प्रयास किया। उसने बामुश्किल खुद को छुड़ाया। जेठ व ननदोई उस पर बुरी नजर रखते हैं। वह बामुश्किल उनसे बच सकी। जब जेठ व ननदोई की बात नहीं मानी तो मारपीट कर घर से निकाल दिया। सात आठ माह से पीड़िता अपने मायके रह रही है। रीना ने बताया कि उसको पता चला है कि शौहर ने बगैर उसको तलाक दिए दूसरी युवती से निकाह कर लिया। पीड़िता ने यह भी बताया कि उसके शौहर ने आयशा पुत्र इस्लाम निवासी अलीपुर का यह तीसरा निकाह किया है। उसने आरोप लगाया कि जिससे निकाह किया है उसके परिजन भी उसको धमकी देकर गए हैं। पीड़िता की तहरीर पर आरोपियों पर एफआईआर दर्ज कर ली गयी है।
सास ससुर ने पकडे हाथ पैर शौहर ने दबाया गला
मेरठ: कहां गई दोनों जवान लड़कियां
रेप: हस्तिनापुर में मासूम बच्ची से दरिंदगी