जम्मू। भारत ने भले ही सीज फायर मान लिया हो, लेकिन अमेरिका की फटकार के बाद भी पाकिस्तान लगता है कि युद्ध विराम मानने को तैयार नहीं है। वह लगातार उकसावे की कार्रवाई कर रहा है। सांबा सेक्टर में उसने सोमवार रात उकसावे की कार्रवाई करते हुए ड्रोन से अटैक किया। सोमवार की रात को पीएम नरेन्द्र मोदी के भाषण के ठीक बाद पाकिस्तान ने कई ड्रोन अटैक किए जिन्हें माकूल जवाब देकर इंडियन आर्मी के Defence System ने निष्कि्रय कर डाला। जैसे ही सीमा पार से सांबा सैक्टर में पाकिस्तान की ओर से ड्रोन अटैक किया गया सड़कों से दौड़कर लोग सुरक्षित पनाहगाह पर पहुंचे। ड्रोन हमलों के दौरान सीमावर्ती गांव रैईयां और कैंक में शैल गिरने से नुकसान हुआ है। रैईयां गांव में शैल एक घर की रसोई में गिरा है हालांकि उस समय रसोई घर में कोई नहीं था। शैल गिरने से घर की दीवारों, छत एवं अन्य सामान को नुकसान पहुंचा है इसमें किसी के भी घायल होने का कोई भी समाचार नहीं है। वहीं सांबा के सीमावर्ती क्षेत्र बैनग्लाड की 101 वर्षीय कृष्णा देवी धमाकों से घबरा कर बेहोश हो गई और उसे दिल का दौरा पड़ गया जिसके बाद उसे जिला अस्पताल सांबा लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उस वृद्ध महिला को जम्मू के राजकीय अस्पताल में बेहतर उपचार के लिए रेफर कर दिया गया। ड्रोन हमले लगभग 20 मिनट तक लगातार चले। सांबा सेक्टर में ड्रोन हमलों से दहशत का माहौल है।
सीज फायर से हैरान है पूर्व सेनाध्यक्ष