
Cannes। थियेटर के भीतर जैसे ही तालियों का शोर गूंजा पूरी नीरज घेवाण के निर्देशन में बनी ‘होमबाउंड’ की पूरी इमोशनल हो गयी। कोई किसी से कुछ कह नहीं पा रहा था, लेकिन एक दूसरे के दिल में उस वक्त क्या चल रहा है यह आपस में एक दूसरे से छिपा भी नहीं था। बेहद इमोशन पल था वो। Cannes में मौका पाना ही किसी गॉड गिफ्ट से कम नहीं माना जाता। होमबाउंड की पूरी टीम 9 मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन के दौरान माैजूद थी। हालांकि महज nine mints…, लेकिन अचानक थियेटर में उठा तालियों का शोर ईशान खट्टर, जाह्नवी कपूर पूरी स्टार कॉस्ट को इमोशनल कर गया। तालियाें के शोर के साथ ही इशान ने हाथ जोड़ लिए मानों ईश्वर को थैक्स बोल रहे हों। अगला पल और भी ज्यादा इमोशन था, फिल्म की टॉप स्टार कास्ट एक दूसरे को गले लगाकर बधाई दे रही थी। Cannes File फेस्टिबल में का इस साल 21 मई को ‘होमबाउंड’ प्रीमियर हुआ। वहीं जाह्नवी को सपोर्ट करने उनके पापा बोनी कपूर, बहन खुशी कपूर और बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया भी स्क्रीनिंग में पहुंचे थे। 9 मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन और तालियों की गूंज देख बोनी रो पड़े।

कान्स में झंड़े गाड़ दिए जाह्नवी की होमबाउंड ने
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में वो अपने आंसू पोछते हुए दिखे थे। यह पल सचमुच सभी को भावुक कर देने वाला था। इस पूरे मंजर का एक वीडिया सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है।