

मुंबई। इंडस्ब्ट्रीज पर बादशाहत कायम करने वाली हीरोइन में शुमार दीपिका को तृप्ती डिमरी ने निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा की आने वाले मूवी Spriti से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। डायरेक्टर वांगा ने दीपिका की तृप्ती को फाइनल करने की ऑफिशल जानकारी पोस्ट से दी है। कारण तो पता नहीं लेकिन राम गोपाल वर्मा ने इस फैसले के लिए संदीप रेड्डी वांगा की तारीफ की है। राम गोपाल वर्मा की इस तारीफ के मकसद यानि निहितार्थ निकाले जा रहे हैं। राम गोपाल वर्मा ने लिखा कि ‘एनिमल’ में उनकी उपस्थिति और प्रदर्शन को जो आपने दिखाया था वो कमाल था, उसे देखते हुए मुझे लगता है आपका ये निर्णय उन्हें बड़ी हस्तियों से कहीं आगे बॉलीवुड की अगली बड़ी हस्ती बना देगा। इतना ही नहीं राम गोपाल वर्मा ने लगे हाथों तृप्ती डिमरी को बधाई संदेश भी लगे हाथों भेज दिया। उन्होंने अपने बंधाई संदेश में कहा है.. बधाई हो तृप्ति डिमरी, आपका आकाश में उड़ने का समय आ गया है। संदीप रेड्डी वांगी की ‘एनिमल’ में भाभी 2 के किरदार में तृप्ति ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। मूवी में रणबीर कपूर के साथ उनकी केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया था। अब ‘स्प्रिट’ में प्रभास के साथ उनकी केमिस्ट्री देखने को मिलने वाली है। तृप्ति से पहले प्रभास के साथ दीपिका पादुकोण मूवी में नजर आने वाली थीं। वैसे कहा जा रहा है कि दीपिका के आउट होने की वजह तृप्ति नहीं बल्कि दीपिका की भारी भरकम डिमांड थी जिनके बोझ तले संदीप रेड्डी वांगा को खुद को दबा हुआ महसूस कर रहे थे। तृप्ती को लेकर वो फिलहाल किसी डिमांड की टेंशन में नजर नहीं आ रहे हैं। लेकिन इससे हो सकता है कि इंडस्ट्रीज में गर्ल्स स्टार वार शुरू हो जाए।
अलविदा मुकुल देव चांद के उस पार
कान्स में क्यों इमोशन हुई होमबाउंड की टीम