मेरठ। कोतवाली के जाहिदयान में बम धमाके की सूचना मिलते ही भाजपा नेता कमलदत्त शर्मा व अंकुर गोयल समेत भाजपा के कई नेता बगैर देरी किए मौके पर पहुंच गए। भाजपा नेताओं ने प्रशासन से इस मामले की जांच कराए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि यह बेहद गंभीर मामला है। साथ ही जो घायल हुए हैं उनके इलाज की समुचित व्यवस्था का भी आग्रह किया। कमलदत्त व अंकुर गोयल ने कहा कि जब आतिशबाजी बनाने पर प्रशासन ने रोक लगायी हुई है तो फिर कैसे यहां आतिबशबाजी बनायी जा रही थी। यह बेहद गंभीर मामला है। मकान पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां जा आतिशबाजी का सामान रखा हुआ था वो बारूद कितना तीब्र था। आसपास के मकानों को भी काफी नुकसान पहुंचा है। आतिशबाजी बनाने वाले फरार हो गए हैं। प्रशासन व पुलिस के अधिकारी उनके खिलाफ मुनासिब धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करें। इस पूरे इलाके में सर्च अभियान भी चलाया जाना चाहिए। साथ ही यह भी जानकारी की जानी चाहिए कि जो आतिशबाजी बनायी जा रही थी वो केवल शादी विवाह के लिए ही बनायी जा रही थी या फिर उसके पीछे कोई और भी मंशा थी। ये बेहद गंभीर मसला है। उन्होंने बताया कि इस मामले में डीएम व एसएसपी से भी बात की जाएगी। यह भी कहा कि इसकी जानकारी संगठन को लखनऊ भी दी गयी है। कमलदत्त व अंकुर गोयल के साथ पहुंचने वाले भाजपा नेताओं में बुढ़ाना गेट सुभाष बाजार के पास जादियान मोहल्ले में बम फटने की सूचना पर पूर्व शहर विधानसभा प्रत्याशी मौके पर कमल दत्त शर्मा, पार्षद संदीप गोयल, संयुक्त व्यापार संघ मंत्री अंकुर गोयल, पूर्व पार्षद गौरव प्रधान, मयूर अग्रवाल, शिवम शर्मा पार्षद पंकज गोयल मोनी सुनील शर्मा आदि भी शामिल थे।
सदर जैन मंदिर फैसला आज बेल या जेल
लालकुर्ती गोविंद प्लाजा पर JCB की आहट