मंडप एसो. का होली मिलन, गढ़ रोड स्थित राजा रानी मंडप में मेरठ मंडप एसोसिएशन मेरठ द्वारा होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। अध्यक्षता मनोज गुप्ता ने की व संचालन महामंत्री विपुल सिंघल ने किया । मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेई द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेई जी ने इस मौके पर सभी को होली की शुभकामनाएं दी और सबको समाज एवं संस्था में साथ मिल कर चलने की अपील की तथा इस होली के पर्व पर सारे द्वेष भूल कर अपने सभी साथियों की मुसीबत के समय सहायता प्रदान करने की हर संभव कोशिश करने के लिए कहा। एसोसिएशन के महामंत्री विपुल सिंघल ने सभी मंडप व्यवसाइयों से अपने मंडप परिसर में सीसीटीवी कैमरा लगाने व उनकी निरंतर देखभाल करने के लिए कहा। सीसीटीवी कैमरा में कम से कम 7 दिन का बैकअप रहे तथा कैमरे उन स्थानों पर अवश्य लगे हों जहां पर चोरी होने की आशंका होती है। परिसर में अग्नि शमन नियंत्रण यंत्र लगाने, हाइड्रेंट व होसरील चालू हालत में रखने के लिए कहा। रात्रि में डीजे 10:00 बजे के बाद ना बजाया जाए, सड़कों पर पटाखे रखकर ना जलाए जाएं तथा बारात इस प्रकार चले कि वह सड़कों पर जाम ना लगाएं इसका बुकिंगकर्ता से शपथ पत्र अवश्य लेने के लिए कहां गया। अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने पिछले 3 वर्षों में कोरोना महामारी के चलते काम कम होने के कारण मंडप स्वामियों का संस्था का पिछले वर्षो का वार्षिक शुल्क खत्म करते हुए होली का तोहफा दिया। आगामी 30 अप्रैल तक सभी मंडप स्वामियों से इस वर्ष का शुल्क जमा कराने तथा अपना फोन नंबर व मंडप स्वामी के मालिक का नाम ठीक कराने का सभी मंडप स्वामियों से निवेदन किया। 30 अप्रैल उपरांत मेरठ मंडप एसोसिएशन मेरठ की नई सदस्यता सूची बनाने का काम किया जाएगा तथा उसके उपरांत चुनाव की घोषणा की जाएगी। इस मौके मनोज गुप्ता, महामंत्री विपुल सिंघल, कोषाध्यक्ष नवीन कुमार अग्रवाल,चेयरमैन, सुबोध कुमार गुप्ता, नरेश कंसल, वाईस चेयरमैन गिरीश मित्तल, सुधीर प्रेमी, सुभाष चन्द गर्ग, श्री कृषण गुप्ता, विनीत अग्रवाल, अनुज मित्तल, मनीष शर्मा, पवन अरोड़ा, अरुण कुमार, सूरज यादव, राजू रस्तोगी, गगन गोयल, वीरेन्द्र चौहान, सुनील कुमार जैन संजीव मित्तल, अपार मेहरा, संजय अग्रवाल आदि मौजूद रहे।