इंदौर। मेरा बेटा जाना नहीं चाहता था। सोनम जबरन उसको लेकर गयी थी। मेरे बेटे की हत्या में यदि सोनम शामिल है तो उसको फांसी पर लटका देना चाहिए। यह कहना है उमा रघुवंशी का जो राजा रघुवंशी की मां है। उन्होंने यह भी कहा कि पूरे परिवार ने मना किया था। उस दिन अमावस्या थी, लेकिन सोनम ने पहले से टिकट बुक होने की बात कही, जिसके बाद परिवार वाले और खुद राजा नें भी जाने के लिए हां कर दी। उमा रघुवंशी का यह भी कहना है कि उनका परिवार नहीं जानता की राज कुशवाह कौन है। उन्होंने कहा कि इस बात की जांच की जानी चाहिए कि सोनम ने मेरे बेटे को कहां छोड़ा था। उसने मेरे बेटे की हत्या क्यों करायी। वहीं दूसरी ओर माना जा रहा है कि जिस राज कुशवहा का नाम बार-बार लिया जा रहा है । उससे सोनम का क्या संबंध था। उमा कुशवाह का यह भी कहना है कि इस बात की जांच पुलिस ने सुबह भी नहीं बताया कि सोनम मिल गई है। सीबीआई जांच होनी चाहिए। अगर सोनम ने कुछ नहीं किया है, तो उसे आरोपी क्यों बनाया जाएगा? सोनम का व्यवहार अच्छा था, वह मुझे गले लगाती थी।’ हमें इस मामले इसलिए यकीन नहीं हो रहा कि वो ऐसा कुछ कदम उठा सकती है। इस पूरे मामले की जांच की जानी चाहिए। मामले की तह तक जाना जरूरी है।
प्रियंका और प्यारी मालती वाकई..
दीपिका के स्पोर्ट में कई सितारे
कोरोना पर शहर में परले दर्ज की लापरवाही