मेरठ/ आबूलेन व्यापार संघ की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने सोमवार को कैंट बोर्ड के सीईओ जाकिर हुसैन से शिष्टाचार भेंट की। संक्षिप्त भेंट वार्ता में मुख्य मुद्दा आबूलेन की सेंट्रल पार्किंग का रहा। सीईओ को अवगत कराया गया कि 2015 से पूर्व आबूलेन में सेंट्रल पार्किंग व्यवस्था थी, जिससे ग्राहकों व व्यापारियों दोनों को सुविधा होती थी और कैंट बोर्ड को नियमित राजस्व प्राप्त होता था। वर्तमान में डिवाइडर के कारण यह सुविधा बाधित है, जिससे ग्राहक असुविधा में हैं और व्यापार पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है, लेकिन सेंट्रल पार्किग कैंट बोर्ड ने खत्म क्योंकि इस कोई चर्चा नहीं की गई। व्यापारियों के आग्रह पर सीईओ ने स्पष्ट रूप से कहा कि सेंट्रल पार्किंग के लिए बोर्ड बैठक में प्रस्तुत किया जाएगा और जो भी निर्णय होगा वह व्यापारियों के हित में ही होगा। उन्होंने व्यापारियों के साथ समन्वयपूर्ण सहयोग का भी आश्वासन दिया। यह मुलाकात एई पीयूष गौतम की वजह से संभव हो उसी। उनकी वजह से ही सीईओ ने आबूलेन के व्यापारियों की बात को गंभीरता से सुना भी। मुलाकात के दौरान व्यापारियों सीईओ को जो ज्ञापन दिया उसमें सेंट्रल पार्किंग की बहाली, सफाई बिलों का एकमुश्त समाधान, कोविड काल से पूर्व के लंबित बिलों को माफ करने व 1 अप्रैल 2022 से आगे के भुगतान व्यापारियों द्वारा करने पर सहमति बनी। काठ के पुल के पास सार्वजनिक शौचालय का पुनर्निमाण, गणपति कॉम्प्लेक्स की पिछली गली में स्ट्रीट लाइट लगाए जाने आदि मांगे रखी गयीं। सीईओ से मिलने वालों में आकाश खन्ना (अध्यक्ष), सरदार राजबीर सिंह (महामंत्री), गौरव सेठ (कोषाध्यक्ष), सरदार भूपिंदर सिंह (वरिष्ठ उपाध्यक्ष), रमेश कुमार चौधरी (उपाध्यक्ष), सचिन रस्तोगी (मीडिया प्रभारी), संजय मुंजाल (मंत्री) आदि शामिल रहे।
कौन है फर्जी चुनाव का सूत्रधार