अजय के सामने सभी पस्त

अजय के सामने सभी पस्त
Share

अजय के सामने सभी पस्त,  भाजपा के प्रति समर्पित और टीम कैंट विधायक अमित अग्रवाल का अहम हिस्सा माने जाने वाले अजय गुप्ता के सामने खड़े तमाम विरोधी पस्त हो गए और अजय गुप्ता चंद्रा वार्ड 52 से निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिए गए। उनके निर्विरोध निर्वाचित होने की घोषणा पर कैंट भाजपा के तमाम कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया। कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने अजय गुप्ता का मुंह मिठा कराकर उन्हें इस शानदार सफलता की बधाई दी। संगठन के लिए पूरी तरह से समर्पित अजय गुप्ता का नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं है। मृदु भाषी अजय गुप्ता के दरवाजे सभी के लिए हमेशा खुले रहते हैं। उन्होंने कहा कि यह सफलता भाजपा के एक-एक कार्यकर्ता की सफलता है और कैंट विधायक अमित अग्रवाल का आर्शीवाद स्वरूप है। निर्विरोध चुने जाने पर अजय गुप्ता को सांसद, विधायक के अलावा राज्यमंत्री व संगठन के पदाधिकारियों व नगर के गणमान्य नागरिकों के अलावा वैश्य समाज ने भी बधाई दी है। उन्होंने कहा कि अजय गुप्ता चंद्रा जैसे समझदार लोगों का नगर निगम में पहुंचना मेरठ शहर के लिए एक अच्छा संकेत है।

अजय गुप्ता के अलावा मेरठ नगर निगम के वार्ड 43 से  वरिष्ठ भाजपा नेता विपन जिंदल ने वार्ड 43 से भाजपा प्रत्याशी शिवंम गुप्ता एडवोकेट को चुनाव में विजयी हेतु अपना समर्थन व आशीर्वाद दिया तथा निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन वापस लिया। भाजपा कार्यकर्ताओं का मानना है कि यदि विपिन जिंदल अपना नाम वापस न लेते तो शायद शिवम गुप्ता के लिए यह चुनाव बहुत मुश्किल हो जाता।

@Back Home

 


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *