पीट-पीट कर मार डाला, महिला को मारकर गाड़ा

kabir Sharma
5 Min Read
WhatsApp Channel Join Now


MEERUT/ अलग-अलग घटनाओं में दो की हत्या कर दी गई। कंकरखेड़ा में एक युवक का शव पेड़ पर पलटका मिला हे। महिला की हत्या भावनपुर क्षेत्र में की गई है, इसके अलावा परीक्षितगढ़ के ततीना में पीट-पीटकर किसान की जान ले ली।


महिला को मारकर जमीन में गाड़ा,नोंच रहे थे कुत्ते

WhatsApp Group Join Now


भावनपुर के गेसुपुर में एक महिला को मारकर उसको जमीन में गाड़ दिया। जहां महिला को गाड़ दिया था वो जगह जंगली कुत्तों ने खोद डाली और जिस्म नोंच कर खाने लगे। वारदात से इलाके में सनसनी फैल गयी है। मौके पर पहुंचे पुलिस वाले भी वहां का मंजर देखकर सिहर उठे। एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस ने बताया कि गेसुपुर दतावली स्थित नीरज पुत्र राजेंद्र शर्मा के आम के बाग मे लगभग 35 वर्षीय महिला शव जमीन मे दबा मिला। जिसे जंगली कुत्ते नोंच रहे थे। नौकर मनोज गेसुपुर ने बाग मालिक को दी। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस व सीओ देहात शिव प्रताप मौके पर पहुंच गए। पुलिस का कहना है कि किसी अन्य स्थान पर हत्या कर शव को यहां लाकर गाड़ दिया है। यह भी माना जा रहा है कि हत्या ज्यादा दूर नहीं की गयी है। ऐसे शख्त का हाथ हत्या में हो सकता है जिसको इस पूरे इलाके की भौगोलिक स्थिति की जानकारी है। पुलिस यह जानकारी कर रही कि किन-किन थानों में महिलाओं की गुमशुदगी दर्ज करायी गयी है। वहां से जानकारी तलब कर ली गयी है।


खेत पर गए किसान को पीट-पीटकर मार डाला


मवाना में गांव रसूलपुर गांवड़ी निवासी कंवर पाल का शव ततीना के जंगल में पड़ा मिला। उसकी पीट-पीट कर हत्या की गयी है। मिली जानकारी के अनुसार परीक्षितगढ़ के गांव गांवड़ी निवासी 55 वर्षीय कुंवरपाल सैनी पुत्र टिड्ढी मवाना के ततीना में किसानी करता था। वह गुरुवार शाम को साइकिल पर सवार होकर खेत पर राजवाहे का पानी देने के लिए आया था। रात भर वह घर नहीं आया और शुक्रवार को सुबह छोटा बेटा अनिल पिता को खोजते हए खेत पर पहुंचा तो पिता का शव रास्ते से 300 मीटर दूर गन्ने के खेत में पड़ा मिला। शव देखकर लगता था कि पीट-पीटकर उनकी जान ली गयी है। उनके जिस्म पर जगह-जगह गहरी चोट के निशान थे। सूचना पर थाना प्रभारी विशाल श्रीवास्तव पुलिस को लेकर ततीना पहुंचे और शव कब्जे में लेने का प्रयास किया लेकिन परिवार वालों व करीबियों ने हंगामा कर दिया। पुलिस को शव सौंपने से इंकार कर दिया। वो मौके पर बडेÞ अधिकारियों को बुलाने की मांग कर रहे थे। मृतक के बेटे अनिल ने करीबी रिश्तेदारों पर रंजिशन अपने पिता की हत्या का आरोप लगाया है। हत्या की सूचना पर एसपी देहात राकेश मिश्रा, सीओ अभिषेक पटेल भी पहुंचे और घटना की जानकारी ली। फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जटाए। कुंवरपाल का अक्टूबर 2019 में रिश्तेदार बताए जा रहे मंगल, राहुल, ज्ञानी व मोहित से झगड़ा हुआ था। उस मामले को लेकर आज भी मुकदमा चल रहा है।


कंकरखेड़ा के गांव दिलावरा के जंगल में शुक्रवार की सुबह एक युवक का शव पेड़ पर लटका मिला। उसकी हत्या की है या यह आत्महत्या है इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट से लगेगा। एसपी एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि गांव दिलावरा के रहने युवक अनुज का शव परिजनों व ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। शोभापुर चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक अनुज के शव को पेड़ से उतारा और मोर्चरी के लिए भिजवा दिया है। बताया जा रहा है कि अनुज की शादी नहीं हुई थी। शुक्रवार को सुबह उसका अपने घर में परिवार वालों के साथ झगड़ा हुआ था। उसके बाद वह जंगल में अपने खेतों पर पहुंच गया। आशंका व्यक्त की जा रही है कि उसने पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर ली। मृतक अविवाहित था।

- Advertisement -
WhatsApp Channel Join Now
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Would you like to receive notifications on latest updates? No Yes