नेत्र व दिल के रोगियों के लिए साबित हो रहा है बेहद घातक, रहना होगा सावधान, प्रभाव सबसे अधिक बच्चों, बुजुर्गों, दमा या हृदय रोगियों पर
मेरठ। इस्माईल गर्ल्स नेशनल इंटर कॉलेज एल ब्लॉक शास्त्री नगर में मेरठ फोरम फॉर क्लीन एयर द्वारा वायु प्रदूषण—दुष्प्रभाव, सावधानियाँ और रोकथाम विषय पर वर्कशॉप हुई। इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्या डॉ मृदुला शर्मा ने युवा डॉक्टर डॉ अर्णव उपाध्याय, डॉ संदीप जैन, डॉ सुमित उपाध्याय, केजी उपाध्याय, डॉ प्रमोद भारद्वाज, पवन त्यागी का स्वागत किया। डॉ सुमित उपाध्याय ने प्रोजेक्टर के माध्यम से छात्राओं को बताया बीते दिनों मेरठ में वायु गुणवत्ता सूचकांक लगातार खराब से बहुत खराब श्रेणी तक पहुंचता रहा है। धूल, वाहनों का धुआं, निर्माण कार्यों की मिट्टी, पराली, औद्योगिक धुआं—इन सबने हवा को बोझिल कर दिया है।
रहना होगा सावधान
डॉ अर्णव उपाध्याय ने बताया दुर्भाग्य यह है कि प्रदूषित वायु को हम देख नहीं पाते, पर यह हमारे शरीर में निरंतर प्रवेश करती रहती है। डॉ संदीप जैन ने बताया प्रदूषित वायु का प्रभाव सबसे अधिक असर बच्चों, बुजुर्गों, दमा या हृदय रोग से ग्रसित रोगियों पर पड़ता है। खाँसी, सांस फूलना, एलर्जी, आँखों में जलन, फेफड़ों की क्षमता में कमी, और दीर्घकाल में हृदय व फेफड़ों के गंभीर रोग—ये सब इसके दुष्प्रभाव हैं। विद्यालय प्रधानाचार्या डॉ. मृदुला शर्मा ने कहा वायु प्रदूषण साइलेंट किलर है, जो धीरे-धीरे हमारी जीवनशैली और स्वास्थ्य दोनों को प्रभावित करता है।
वायु प्रदूषण से बचने के लिए सावधानियां बरती चाहिए
वायु प्रदूषण से बचने के लिए सावधानियां बरती चाहिए जैसे मास्क का उपयोग विशेषकर एन-95 या 3-लेयर मास्क। सुबह-शाम अत्यधिक प्रदूषण के समय बाहरी गतिविधियों को सीमित करें। घर में वेंटिलेशन उचित रखें और संभव हो तो इनडोर पौधे लगाएँ। विद्यालय प्रधानाचार्या डॉ. मृदुला शर्मा ने सभी छात्राओं को अपने जन्मदिन पर एक पौधा लगाने के लिए प्रेरित किया। संचालन वंदना सिंह एवं अंबिका देवी ने किया। छात्राओं ने वायु प्रदूषण पर विभिन्न प्रकार के पोस्टर एवं स्लोगन बनाकर सभी को वायु प्रदूषण से बचाव के लिए सामाजिक संदेश दिया। सभी अतिथियों एवं विद्यालय प्रधानाचार्या डॉक्टर मृदुला शर्मा ने पोस्टर एवं स्लोगन बनाने वाली सभी छात्राओं को प्रोत्साहित किया । कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या डॉक्टर मृदुला शर्मा ने आए सभी अतिथियों का आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया । इस अवसर पर विद्यालय की समस्त शिक्षिकाएं अर्चना भास्कर, वन्दना सिंह, अम्बिका देवी, कंचन सिंह, नफीसा खालिद, सुषमा बिन्द, निधि राजवंशी सुमन शर्मा, दीप माला, संजू चौधरी, प्रिया गौड़, शालू शर्मा, रेनू शर्मा, मीनू शर्मा, मोनिका आदि उपस्थित रहीं ।