बिजली शेड्यूल बदले जाने के विरोध में किसानों का प्रदर्शन
एमडी को ज्ञापन देकर पुराना शेड्यूल जारी करने की मांग
भारी संख्या में ट्रैक्टर-ट्राली लेकर विक्टोरिया पार्क पहुंचे थे
मेरठ/ किसानों को दी जाने वाली बिजली का शेड्यूल बदलने जाने के विरोध में बुधवार को भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में किसानों ने विक्टोरियापार्क स्थित पीवीवीएनएल एमडी कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। किसान यनियन ने एमडी ईशा दुहन को ज्ञापन देकर पुराना शेड्यूल जारी करने की मांग की। प्रदर्शनकारी किसानों ने कहा कि पुराना शेड्यूल किसानों के लिए बेहद मुफीद है। बिजली सप्लाई के नए शेड्यूल को किसान यूनियन नेताओं ने अव्यवहारिक बताया। उन्होंने कहा कि नए शेड्यूल को लेकर किसानों में बेहद नाराजगी है। किसानों की नाराजगी को देखते हुए पीवीवीएनएल एमडी इस पर विचार करें। प्रदर्शनकारी किसान भारतीय किसान यूनियन के युवा जिला अध्यक्ष आकाश सिरोही के नेतृत्व में पहुंचे थे। इस मौके परकालू प्रधान, सोहित चौधरी, मेराज मलिक, विशेष प्रधान, नीरज राठी, अभिलाष हुड्डा, सतीश चेयरमैन, कपिल गेझा, हर्ष धामा, अमित छबरिया, प्रदीप चौधरी, हर्ष यादव, सनी चौधरी, अंकित गुर्जर, पवन कॉल, विशाल चौधरी, अनुज चौधरी, गुलसन, घोलु करनावल, अनुज छिकारा समेत भारी संख्या में किसान मौजूद रहे।