भानु भास्कर के तजुर्बे का मिलेगा फायदा

kabir Sharma
3 Min Read
WhatsApp Channel Join Now

लखनऊ। प्रदेश की कानून व्यवस्था को और भी सुदृढ बनाने के लिए सूबे के पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया गया है। भानु भास्कर के तजुर्बे का मिलेगा फायदा मेरठ जोन की जिम्मेदारी बेहद काबिल और तेजतर्रार आईपीएस अफसर भानु भास्कर को दी गयी है। इससे पहले वह प्रयागराज में इसी पद पर थे। कुंभ के सफल आयोजन में उनके बड़े योगदान को देखते हुए उन्हें मेरठ जाेन भेजा गया है। अपर पुलिस महानिदेशक भानु भास्कर मंगलवार को एडीजी जोन मेरठ का कार्यभार ग्रहण करेंगे। प्रयागराज में सवा दो साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद उनका स्थानांतरण मेरठ जोन में हुआ है। एडीजी डीके ठाकुर का कार्यकाल मेरठ में 15 महीने का रहा। अब वह एसएसएफ लखनऊ की जिम्मेदारी संभालेंगे।

WhatsApp Group Join Now

एक जनवरी 2024 को मेरठ जोन में पारी की शुरूआत करने वाले डीके ठाकुर की काबलियत पर बात करना सूरज को रौशनी दिखाने सरीखा है। लखनऊ पोस्टिंग के आदेश आने के बाद सुबह से ही उनसे मिलने वालों का तांता लगा रहा। लोग इतनी बड़ी संख्या में उनसे मिलने पहुंच रहे थे कि डीके ठाकुर के लिए भी थोड़ा असुविधाजनक लग रहा था, हालांकि मिलनसार प्रवृति के आईपीएस अफसर ने किसी को निराश नहीं किया। ज्यादातर उनके साथ फोटो खिंचाना चाहते थे। वो बेहद शालीनता से मुस्कुराते हुए सभी से मिल रहे थे। उनकी यह मुस्कान हमेशा जहन में ताजा रहेगी। लोगों का कहना है कि सभी से मुस्कुराकर मिलना उन्हें गॉड गिफ्ट है।

- Advertisement -

WhatsApp Channel Join Now
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Would you like to receive notifications on latest updates? No Yes