श्रीराम लीला का भूमि पूजन

kabir Sharma
3 Min Read
WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now

श्री रामलीला कमेटी, मेरठ शहर द्वारा जिमखाना मैदान में भव्य रामलीला के आयोजन के लिए आज भूमि पूजन समारोह आयोजित किया गया जिसके मुख्य अतिथि कैंट विधायक अमित अग्रवाल, भूमि पूजन कर्ता कुलदीप शर्मा (रॉयल रबड़ इंडिया लिमिटेड), तिलक कर्ता उमाशंकर पाल (बिल्डर), आरती कर्ता प्रदीप गुप्ता (बिल्डर) पुलकित अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि कमालदत्त शर्मा, महानगर अध्यक्ष भाजपा विवेक रस्तौगी, महामंत्री अरविंद गुप्ता मारवाड़ी, संजीव अग्रवाल रहे । सनातन धर्म मंदिर बुढ़ाना गेट से रामलीला कमेटी के पदाधिकारी , सदस्य, सभी अतिथि तथा रामलीला मंचन करने आए कलाकार व अन्य भक्तजन ध्वज के साथ हनुमान मंदिर बुढ़ाना गेट से जीमखाना मैदान पर भगवान श्रीराम के भजन करते हुए पहुंचे जहां विधि विधान से पूजनकर्ता कुलदीप शर्मा एवं सभी अतिथियों के कर कमलों से विधिवत भूमि पूजन हुआ। तत्पश्चात भगवान के स्वरूप को कलावा बांधकर विधि विधान से पूजन कार्य पंडित संतोष त्रिपाठी द्वारा सम्पन्न हुआ।
रामलीला मंचन से पूर्व भूमि पूजन करने की यह प्रथा सैकड़ों वर्षो से चलती आई है। भूमि पूजन करने का उद्देश्य रामलीला मंचन दौरान किसी भी प्रकार का मानसिक, भौतिक अध्यात्मिक , आर्थिक व अन्य किसी भी प्रकार का विघ्न इस लीला मंचन के दौरान ना आए इसके लिए प्रभु की आराधना की जाती है, उनकी पूजा उपासना की जाती है, धरती माता को मनाया जाता है।
समारोह के मुख्य अतिथि कैंट विधायक माननीय श्री अमित अग्रवाल जी ने कहा 120 वर्ष से हर वर्ष होने वाली रामलीला मेरठ के सांस्कृतिक आयोजनों में एक महत्वपूर्ण स्थान रखती है। आज भूमि पूजन समारोह के साथ 20 सितंबर से होने जा रही भव्य रामलीला के आयोजन की तैयारी का शुभारंभ हुआ। समिति के अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने 20 सितंबर से होने वाली रामलीला में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने का आवाहन किया। इस अवसर पर मुख्य संयोजक राकेश गर्ग, महामंत्री मनोज अग्रवाल खद्दर, कोषाध्यक्ष योगेन्द्र अग्रवाल बबलू, सिद्धार्थ गुप्ता, संयोजक राकेश शर्मा, संरक्षक आलोक गुप्ता (गुप्ता क्लासेज), राजन सिंघल, दीपक शर्मा, रोहताश प्रजापति, उपाध्यक्ष विपुल सिंघल , उपाध्यक्ष अंबुज गुप्ता, संजीव गुप्ता, अमित गुप्ता, मयंक अग्रवाल (ब्रॉडवे मीडिया), दिनेश कुमार, राकेश जैन, कार्तिक गुप्ता, एडवोकेट मनीष गुप्ता, पंकज कश्यप, राकेश पाहवा, मयूर रस्तौगी, समिति भारद्वाज, अर्पित भारद्वाज, हरि ओम वर्मा, अनिल वर्मा, महिपाल कश्यप , नूपुर जौहरी, सुष्मिता गुप्ता, डा शैली गुप्ता, आशा सिंह, मंजू, पूनम सिंह, सनी गुप्ता, अजय मांगलिक, संजीवेश्वर त्यागी, मुकेश सिंघल जी पूर्व महानगर अध्यक्ष, अमन गुप्ता, संजीव गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

WhatsApp Channel Join Now
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *