
मेरठ। कांवड़ यात्रा सुरक्षित व सुविधा जनक तरीके से संपन्न कराए जाने पर कैंट बोर्ड की निवर्तमान उपाध्यक्ष बीना वाधवा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि सीएम योगी ने जिस प्रकार की व्यवस्थाए की उसके चलते ही कांवड़ यात्रा इतने सुविधा जनक तरीके से संपन्न हो सकी। कहीं एक पत्ता तक नहीं खड़का। सीएम याेगी की वजह से ही यह संपन्न हो सका। उन्होंने कहा कि सीएम योगी के निर्देश के चलते पुलिस प्रशासन के तमाम अधिकारी अलर्ट मोड पर रहे। इस दौरान एडीजी, कमिश्नर, डीआईजी, डीएम, एसएसपी, पीवीवीएनएल एमडी समेत सभी महकमों के अधिकारी अलर्ट मोड पर रहे। यह सब सीएम योगी की वजह से संपन्न हो सका। बीना वाधवा ने कांवड़ यात्रा में सहयोग के सांसद अरुण गोविल, राज्यसभा सदस्य डा. लक्ष्मीकांत वाजयेपी, कैंट विधायक अमित अग्रवाल, महानगर भाजपाध्यक्ष विवेक रस्तौगी व महानगर संगठन के सभी पदाधिकारियों व कैंट बोर्ड के सीईओ जाकिर हुसैन समेत पूरे कैंट बोर्ड का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कांवड़ियों के लिए काली पलटन मंदिर पर की गयी व्यवस्थओं के लिए मंदिर समिति के पदाधिकारियों को भी धन्यवाद ज्ञापित किया। इसके अलावा कांवड़ सेवा कैंप लगाने वालों का भी आभार जताया। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह सब सीएम याेगी की वजह से संपन्न हो सका।