भाजपा सरकार पर बरसे कांग्रेसी

भाजपा सरकार पर बरसे कांग्रेसी
Share

भाजपा सरकार पर बरसे कांग्रेसी, मेरठ 17 मार्च, भाजपा सरकार हम दो हमारे दो की नीति पर चलते हुए लगातार उनको फायदा पहुंचाने के लिये प्रयासरत हैं। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अवनीश काजला व शहराध्यक्ष जाहिद अंसारी कांग्रेस कार्यालय ब पर पत्रकारों को सम्बोधित कर रहें थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने उत्तर प्रदेश जमीदारी उन्मूलन एवं भूमि व्यवस्था अधिनियम 1950 के तहत अनुसूचित जाति के किसी भी व्यक्ति कोअपनी खेती की जमीन किसी गैर अनुसूचित जाति के व्यक्ति को बेचने के लिये जिलाधिकारी से मंजूरी लेना अनिवार्य हैं,। मंजूरी देते समय जिलाधिकारी यह देखते हैं कि जमीन बेचने के बाद अनुसूचित जाति के व्यक्ति के पास 3.125 एकड़ से कम जमीन बेचेगी या नहीं। यदि अनुसूचित जाति के व्यक्ति के पास3.125 एकड़ से कम जमीन बच रही हो तो जिलाधिकारी उसे जमीन बेचने की अनुमति देते हैं, साथ ही जमीन बेचने के लिये पहली शर्त यह थी कि जमीन बेचने वाले दलित या कोई वारिस न बचा हो। दूसरी अनुसूचित जाति का व्यक्ति किसी दूसरे प्रदेश में या कहीं ओर बस गया हो। तीसरी शर्त कि परिवार के किसी सदस्य के जानलेवा बीमारी से ग्रस्त होने पर विपदा की स्थिति में इलाज के लिये जमीन बेचना उसके लिये अपरिहार्य हो जाय। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि यह अधिनियम इस लिये लाया गया था कि कोई भी रसूखदार व्यक्ति अपने धन बल व बाहुबल से किसी अनुसूचित जाति के व्यक्ति की जमीन को जबरन हड़प न ले।परन्तु अब प्रदेश सरकार इस अधिनियम की शर्तों को समाप्त करने जा रही हैं, इस अधिनियम के समाप्त होने से बड़े बड़े व्यापारी एवं उधोगपति दलितों की जमीनों पर अपने रसूख के बल पर कब्जा करने का प्रयास करेंगे औऱ छोटे एवं मझोले दलित समुदाय के कृषको पर इस का प्रतिकूल पर प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सदैव गरीबों एवं दलितों के हितों के लिये संघर्षरत रही हैं। प्रदेश सरकार द्वारा लिये जा रहे इस प्रकार के दलित विरोधी निर्णयो की कांग्रेस पार्टी घोर निन्दा करती हैं। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, प्रदेश अध्यक्ष ब्रजलाल खाबरी जी के निंर्देश पर जिलाध्यक्ष अवनीश काजल व शहराध्यक्ष जाहिद अंसारी के नेतृत्व में जिलाधिकारी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन देकर इस निर्णय को रद्द करने की मांग की। अगर यह निर्णय वापस नही लिया गया तो कांग्रेस पार्टी पूरे देश मे विरोध प्रदर्शन करेंगी। पत्रकार वार्ता व ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष अवनीश काजला ,शहराध्यक्ष जाहिद अंसारी,योगी जाटव,प्रवक्ता हरिकिशन अम्बेडकर, सलीम खान, डॉ प्रभात गौतम, के0के0सिंह, विनोद सोनकर, तेजपाल दबका, सलीम पठान,नईम राणा,सुमित विकल,राज केसरी, आदि उपस्थित थे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *