मेरठ। पीएम मोदी के जन्म दिन के मौके पर चल रहे संगठन के सेवा पखवाडेÞ के उपलक्ष्य में बुढानगेट स्थित सनातन धर्म कन्या इंटर कालेज में भाजपाइयों ने ब्लड डोनेट किया। कार्यक्रम का आयोजन राज्यसभा सदस्य डा. लक्ष्मीकांत वापजेयी ने किया था। ब्लड डोनेट शिविर में मेडिकल और जिला अस्पताल से चिकित्सकों की टीम पहुंची थी। इस मौके पर 94 ने ब्लड डोनेट किया। डा. वाजपेयी ने बताया कि शीघ्र ही डिजीटल वैन के जरिये पीएम मोदी की जीवन से जुड़ी बातों पर तैयार की गई एक फिल्म का प्रदर्शन किया जाएगा। इसके अलावा जीएसटी रिफार्मस से होने वाले फायदों की भी जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा उन्होंने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया है कि गांधी आश्रम और उनकी दुकानों से खरीदारी जरूर करें। भले ही वहां रूमाल ही क्यों ना खरीदें। 2 अक्तूबर को विजय दशमी पर्व के मौके पर डा. वाजपेयी ने सभी से गांधी आश्रम से खरीदारी करने का आग्रह किया है। उन्होंने ऐसा का स्वदेशी का संदेश दिया है।
सेवा पखवाड़े पर रक्त दान
WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Channel Join Now
Leave a Comment