बाबा बागेश्वर बोले कायदे में रहने में ही मुसलमानों का फायदा
बाबा बोले औरंगजेब तोड़ते थे, लेकिन बाबा हनुमान जी महाराज जोड़ते थे
बागेश्वर बाबा के वचनों पर जमकर झूमे हनुमान कथा में तमाम भक्तजन
मेरठ। मेडिकल के गढ़ रोड स्थित जाग्रति विहार एक्सटेंशन में चल रही बाबा बागेश्वर की हनुमंत कथा पर भी बादशाह औरंगजेब छाए रहे। कथा के दौरान अचानक प्रसंगवश जब औरंगजेब बादशाह का जिक्र आया तो बाबा ने मुसलमानों को इंगित करते हुए कहा कि मुसमानों से कोई बैर नहीं, मुसलमान यदि कायदे में रहेंगे तो फिर फायदे में भी रहेंगे।
औरंगजेब तोड़ने वाले थे, हनुमान जी जोड़ते हैं
कथा के दौरान धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि औरंगजेब तोड़ने वाले थे, हनुमान जी जोड़ते हैं। पूरी कथा के दौरान औरंगजेब उनके निशाने पर रहे, इसलिए यह भी कहा कि औरंगजेब पर बोला जाएगा धावा क्योंकि आ गया है छावा। उन्होंने जागृति विहार में पांच दिवसीय हनुमन्त कथा चल रही है। कथा के पहले दिन भारी संख्या में बाबा के अनुयायी पहुंचे हुए थे।
विभिन्न प्रदेशों व नेपाल तक से आए श्रद्धालुओं के बीच बाबा बागेश्वर ने कहाकि कश्मीर की हालत सबने देखी है। बांग्लादेश में हिंदू बहनों-बेटियों के साथ दुष्कर्म हुआ इसलिए हिंदुओं एक हो जाओ। सभी खड़े रहें और जुड़े रहें। हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए कट्टर बनें। उन्होंने कहा कि इसी धरती से आजादी के लिए क्रांति हुई थी। यदि यहां से हिंदू राष्ट्र के लिए आवाज उठेगी तो यह आवाज दिल्ली तक पहुंचेगी। कहा कि यदि मेरठ में एक भी व्यक्ति कट्टर हिंदू बन जाएगा तो पूरा देश हिंदू बन जाएगा। मेरठ की स्थिति पर कहा कि यहां के लोगों को इसलिए आगे आना जरूरी है कि क्योंकि यहां के कुछ लोगों के पेट में हिंदू राष्ट्र के नाम पर दर्द होने लगा है।