लाश के पास मिली शराब की बोतल और खाली गिलास, हत्या की शक की सूई दोस्तों या करीबियों पर

मेरठ में मंगलवार 29 अप्रैल के दिन की शुरूआत हत्या की वारदात से हुई है। इससे एक दिन पहले मेरठ में ही एक मेट्रो कर्मी को गोली मारकर उसका भेजा उड़ा दिया था। बैक टू बैक हत्या की वारदातों से इलाके के लोग दशहत में हैं। मंगलवार को लोहियानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बिजली बंबा बाईपास के पास गांव जुर्रानपुर के जंगल में एक युवक की हत्या कर दी गई। मृतक की अभी पहचान नहीं हो पाई है। मिली जानकानी के मुताबिक मंगलवार सुबह ग्रामीण जंगल में गए तो वहां युवक का शव पड़ा मिला। जिसके चेहरे और सिर पर चोट के निशान थे। लाश के पास ही शराब की खाली बोतल गिलास आदि पड़े हुए थे। जिससे माना जा रहा है कि शराब पार्टी के दौरान किसी बात को लेकर कहा सुनी होने के बाद इस युवक की उसके ही साथियों ने हत्या की है। यदि वाकई साथियों ने हत्या की है जैसा की आशंका व्यक्त की जा रही है तो इस तर्ज पर यह पांचवीं हत्या होगी। मेरठ में कुछ समय से शराब पिलाकर हत्या का चलन बढ़ा है। जो खतरनाक माना जा रहा है। लोहियानगर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी के लिए भेज दिया है। सीओ कोतवाली आशुतोष कुमार ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर ग्रामीणों से इस संबंध में जानकारी ली। उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है।
गोली मारकर मेट्रो कर्मी का भेजा उड़ाया
मेरठ से होगा प्रयागराज का मिलन