मेला नौचंदी प्रकरण को लेकर उबाल
नगर निगम के कर्मचारियों ने नाराजगी
निगम के तमाम पार्षदों ने की कठोर निंदा
महापौर का किसी प्रकार की टिप्पणी से इंकार
मेरठ। मेला नौचंदी उद्घाटन प्रकरण को लेकर भारतीय संविदा आऊटसोर्सिंग कर्मचारी संघ शाखा नगर निगम ने जिला प्रशासन की मार्फत सीएम योगी को ज्ञापन भेजकर मामले में कार्रवाई की मांग की है। कर्मचारी नेता विनेश विद्यार्थी के नेतृत्व में तमाम लोग कलेक्ट्रेट पहुंंचे और ज्ञापन दिया। विनेश विद्यार्थी ने कहा कि महापौर प्रथम नागरिक है और नगर निगम के द्वारा आयोजित नौचंदी मेला 2025 के आयोजन किया जा रहा है।

उन्हें न्यौता न दिया जाना और उनका प्रतिक्षा किए बगैर ही उदघाटन कर दिया जाना महापौर की गरिमा और सम्मान के खिलाफ है। भारतीय संविदा आऊटसोर्सिंग कर्मचारी संघ शाखा नगर निगम और समूचे वाल्मीकि समाज में इससे रोष व आक्रोश है। इस मामले में कार्रवाई की जाए। ज्ञापन देने वालों में दिनेश सूद, अंकुश महरोल, टीसी मनोठिया, मुकेश पार्चा, वरिष्ठ वाल्मीकि नेता रविंद्र वेद, दीपक मनोठिया, जिला अध्यक्ष, स्थानीय निकाय सफाई मजदूर संघ, कैलाश चंदोला प्रदेश महामंत्री, स्थानीय निकाय सफाई मजदूर संघ उ प्र, राघव प्रसाद वाल्मीकि, कमल मनोठिया, नवीन गेहरा, दिनेश लोहरे, सोनू बहनवाल, अमित जाहिदपुर,आकाश धवन, मयंक बैनीवाल, अनुज गहलौत, बंटीं शेरयार,जयदीप कुमार, रंजीत सावंत, संजय टांक, अमित वाल्मीकि, दीपक चौहान आदि शामिल रहे।