मेरठ। राष्ट्रीय लोकदल महिला प्रकोष्ठ ने रोहटा रोड स्थित सांई उद्यान में दिपावली मिलन समारोह मनाया। अध्यक्षता संगठन की
राष्ट्रीय महासचिव ऋचा सिंह ने किया। कार्यक्रम में ऋचा सिंह ने अपनी कोर टीम की घोषणा करते हुए विभिन्न महिला पदाधिकारिणियों को संगठनात्मक जिम्मेदारी सौंपीं। साथ ही सभी उपस्थित महिलाओं को दिवाली के उपलक्ष्य में स्मृति उपहार (गिफ्ट पोटली) प्रदान की गई/
बैठक में आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई तथा गाँव-गाँव में महिला सशक्तिकरण, राजनीतिक जागरूकता और संगठन को मजबूत करने की रणनीति पर विस्तृत चर्चा हुई।
ऋचा सिंह ने कहा कि महिलाओं की सक्रिय भागीदारी से ही समाज और राजनीति में सकारात्मक परिवर्तन संभव है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रीता वर्मा (जिला महासचिव, प्रोफेशनल मंच), ज्योति शर्मा (क्षेत्रीय सचिव, युवा लोकदल),
रंजिता वर्मा (महानगर महासचिव, युवा लोकदल) सहित
प्राची, बाला, रेखा, बिट्टो, परमिता, शिवानी, प्रीति, शिवकुमारी, अलका एवं अनेक महिलाओं ने सक्रिय सह भागिता की।
महिला रालोद का दीपावली मिलन समारोह

WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Channel Join Now
Leave a Comment