केरल की पंचकर्म पद्धति से उपचार, पांच हजार साल पुराने आयुर्वेद पद्धति की सुविधा, असाध्य रोगों में उपचार की गारंटी
मेरठ। हाइवे स्थित योगीपुरम में आयुर्वेदम पंचकर्मा क्लीनिक का राज्यसभा सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने रीबन काट कर शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि यहां आयुर्वेदिक उपचार, पंचकर्मा, योग और प्राकृतिक उपचार के माध्यम से लोगों को स्वस्थ बनाने के लिए डॉक्टर और चिकित्सक उपलब्ध हैं। केरल पद्धति के अनुसार पंचकर्मा थैरेपी उपलब्ध है, जिससे लोगों को विभिन्न प्रकार के रोगों से मुक्ति मिल सकती है। हर तरह का इलाज आयुर्वेदिक पद्धति से संभव है और आजकल एलोपैथिक मेडिसिन से असंभव हो चुका है। डॉ. याशिका जैन ने बताया कि वह लोगों को प्रेरित करना चाहती हैं कि लोग आधुनिक चिकित्सा की ओर बढ़ते जा रहे हैं और सिर्फ एलोपैथिक मेडिसिन पर निर्भर हो गए है। लेकिन, आयुर्वेद को अपनाकर, पंचकर्मा को अपनाकर अपनी बीमारियों से छुटकारा पा सकते हैं। कहा कि नेचुरल आयुर्वेद पांच हजार साल पुराना आयुर्वेद है, जो आचार्य, ऋषि मुनि बताकर गए हैं।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर नवाब सिंह लखवाया, विनय सिंह, सोबीर नागर, दर्शन गुर्जर, बॉबी गुर्जर, सत्येंद्र मोरल, नजाकत अली, राजकुमार, स्पर्श बैसला, वैभव नागर, अर्पण गुर्जर, चमन आलम आदि मौजूद रहे।