

डा. दिशा दिनेश के आयोजन में पहुंची कई हस्तियां, कई जनपदों की कलाकारों की कृतियां, तमाम नामी लोग रहे मौजूद
मेरठ। राज्यसभा सदस्य डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने मंगलवर को आईआईएमटी में आयोजित मोदी आईफा आर्ट गैलरी का फीता काटकर उद्घाटन किया। यह आयोजन राज्य ललित कला अकादमी लखनऊ( संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश), आईएनएमटी पीजी कॉलेज मेरठ एवं आईफा मोदीनगर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया। तीन दिवसीय क्षेत्रीय कला प्रदर्शनी में मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेई के अलावा विशिष्ट अतिथि एवं डॉ. मयंक अग्रवाल प्रति कुलाधिपति आई.आई.एम.टी विश्वविद्यालय ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया।
चौदह जनपदों के कलाकारों की कृतियां
इस प्रदर्शनी में उत्तर प्रदेश के 14 जिलों विख्यात कलाकारों ने अपनी कलाकृति को प्रदर्शित किया है। आयोजन से जुड़ी डा. दिशा दिनेश ने बताया कि चित्रकला प्रदर्शनी में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सभी वरिष्ठ राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय कलाकारों ने सहभागिता की, जिसमें अंतर्राष्ट्रीय कलाकार डा. राम शब्द सिंह, डॉ.दिनेश शर्मा, डा. आरए अग्रवाल, प्रोफेसर वंदना वर्मा, प्रोफेसर मधु बाजपेई, प्रोफेसर नीलिमा गुप्ता, प्रोफेसर किरण प्रदीप, प्रोफेसर नीतू वशिष्ठ, प्रोफेसर अर्चना रानी, प्रोफेसर राजेंद्र राजन, डॉ प्रवीण सैनी, डॉ रीता मोहन, डॉ पवन कुमार, डॉ लता वर्मा, डॉ रेनू यादव आदि वरिष्ठ कलाकारों ने सहभागिता की। प्रदर्शनी की संयोजका/ सदस्य (राज ललित कला अकादमी लखनऊ) डॉ. दिशा दिनेश ने बताया इस प्रदर्शनी में चित्रकला, प्रिंट मेकिंग, समकालीन एवं लोक कला की विविध शैलियों के माध्यम से समाज, प्रकृति और समकालीन विषयों को सशक्त रूप से प्रस्तुत किया गया है