डा. वाजपेयी ने किया लिंक रोड का निरीक्षण

kabir Sharma
2 Min Read
WhatsApp Channel Join Now

क्षेत्र के लोगों ने जताया आभार, बोले डा. वाजपेयी की बदौलत हो सका संभव, अफसरों ने बताया शीघ्र खुलेगा मार्ग

मेरठ। राज्यसभा सदस्य डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी शनिवार को रेलवे रोड टीपीनगर लिंक रोड का निरीक्षण करने को पहुंचे। उनके पहुंचने की सूचना पर क्षेत्र के नागरिक बड़ी संख्या में वहां आ गए और आभार जताया। उन्होंने कहा कि यह सब डा. वाजपेयी की बदौलत संभव हो सका। डा. वाजपेयी ने बताया कि दिल्ली से लौटते समय एक बार फिर लिंक रोड पर हो रहे काम की क्या प्रगति है देखने के लिए यहां पहुंचे हैं। फोन से बार-बार संपर्क करने से जो सूचनाओं प्राप्त हुई थी काम भी लगभग उसी गति से मिला । मिट्टी का भराव पूर्ण हो गया पत्थर भी जगह-जगह पर एकत्र कर दिया गया और अभी इसको पूरी लंबाई और चौड़ाई में फैला कर उसे पर फिर एक बार मिट्टी डालकर पानी डालकर रोलर से इसको समतल करने का काम अभी रात तक पूरा किया जाएगा । कल दोपहर बाद तक सड़क के आधार का काम पूरा हो जाएगा। 1 नवंबर तक सड़क काली कर दी जाएगी। उससे पूर्व बागपत रोड से सेना की कॉलोनी के लिए डाली जाने वाली गैस पाइपलाइन भी पड़ जाएगी संकल्प के अनुसार लिंक रोड जनता को उपलब्ध हो जाएगी।

डा. प्रदीप भी खुश

लिंक रोड का मामला निपट जाने के बाद डा. प्रदीप भी प्रसन्न हे। उन्हें बीते शुक्रवार को मेरठ विकास प्राधिकरण के वीसी ने चैक दे दिया है। इस मौके पर राज्यसभा सदस्य भी मौजूद रहे। आसपास के लोगों ने बताया कि लिंग रोड की मांग कई दशक से की जा रही थी, लेकिन अब जाकर यह मुराद पूरी हो सकी है। उन्होंने यह भी बताया कि इससे शहर के यातायात पर भी काफी प्रभाव पड़ेगा अब मेट्रो प्लाजा पर संवत: यातायात का कुछ प्रेशर कम हो सकेगा।

WhatsApp Channel Join Now
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *