ई-फाइल सेंटर भी काफी मुफीद, मेरठ के लिए करा लिया था स्वीकृत, बेंच की मांग को बताया न्याय संगत
मेरठ। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व राज्यसभा सदस्य डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने हाईकोर्ट बेंच को पूर्ण समर्थन की बात दोहरायी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रयागराज में जो वकील वेस्ट यूपी से हैं और वहां प्रैक्टिस करते हैं उनसे संपर्क में वह कोई बुराई नहीं समझते। उनसे बेंच के लिए समर्थन में भला किसी को क्या असुविधा हो सकती है। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट बेंच के लिए जो भी कुछ बन पड़ेगा वह करेंगे। जब जब मौका मिला है उन्होंने अलग-अलग मंचों से भी तथा सरकार के बीच में रहकर भी बेंच की मांग को पुरजोर तरीके से उठाया है।
यह हुआ
हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे वकीलों ने बुधवार को हड़ताल रखी और घेराव का एलान किया था। वह सबसे पहले बागपत से सांसद डा. राजकुमार सांगवान के वेस्टर्न कचहरी रोड आवास पर पहुंचे। वहां से वह भाजपा के राज्यसभा सदस्य डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी के आवास पर पहुंचे। हालांकि वहां डा. वाजपेयी के पुत्र की शादी का कार्यक्रम चल रहा था। यहां से मिलने के बाद वह सांसद अरुण गोविल के डिफेंस कालोनी आवास पर पहुंचे, हालांकि उनकी मुलाकात अरुण गोविल से नहीं हो पायी थी।