मेरठ। बंगलादेश में हिन्दू की हत्या के विरोध में माधवपुरम में प्रदर्शन कर पुतला फूंका गया।
बांग्लादेश में हुए निर्मम हत्याकांड के विरोध में मेरठ में फूटा गुस्सा, प्रदर्शनकारियों ने फूंका पुतला। युवा नेता हर्ष वशिष्ठ ने कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों और हाल ही में हुए निर्मम हत्याकांड के विरोध में आज माधवपुरम पर भारी संख्या में लोगों ने एकत्रित होकर अपना रोष प्रकट किया। प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की। आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने सांकेतिक रूप से पुतला फूंककर अपना विरोध दर्ज कराया।
संयुक्त राष्ट्र संघ से मांग
प्रदर्शनकारियों ने भारत सरकार और संयुक्त राष्ट्र (UN) से अपील की कि वे इस मामले में हस्तक्षेप करें और बांग्लादेश में मानवता की रक्षा सुनिश्चित करें। प्रदर्शन के दौरान हत्याकांड में मारे गए निर्दोष लोगों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन भी रखा गया। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे युवा नेता हर्ष वशिष्ठ ने कहा, “पड़ोसी देश में जिस तरह से मानवता को शर्मसार किया जा रहा है, उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। निर्दोषों की हत्या सभ्य समाज पर कलंक है।”
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर हर्ष वशिष्ठ, संदीप गुप्ता, सचिन चौधरी, राहुल जोशी, नवीन अग्रवाल, हिमांशु यादव, रमाकांत, शिवम् पंजाबी, नितिन तिवारी, अजय शर्मा, कृष्णा यादव, साहिल शर्मा, सहित सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे।