मेरठ। यह सीधे सीधे खाकी को गंभीर चुनौती है कि कोई शख्स आए और पीड़ित को थाने में घुसकर ही देख लेने की धमकी दे। पुलिस के सामने ही पीड़ित से कहे कि आ बाजार में आ तुझे देख लेंगे। यह पूरा मामला सदर दुर्गाबाड़ी स्थित श्रीपार्श्वनाथ 1008 दिगंबर जैन पंचायती मंदिर के कथित फर्जी चुनाव से जुड़ा है। इस मामले में आरोपी बनाए गए शरद जैन को सदर पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया था। उनके साथ अनिल बंटी भी पहुंच गए। मामले की शिकायत करने व मुकदमा दर्ज कराने वाले ऋषभ एकाडेमी के सचिव डा. संजय जैन ने बताया कि उन्हें थाने में देखते ही दोनों ने आपा खो दिया। गैर कानूनी व आपत्तिजनक बातें करने लगे। पुलिस वालों के सामने ही गाली गलौच की और धमकी देते हुए थाने से भाग गए। इसमें सबसे गंभीर बात पुलिस के सामने थाने में घुसकर धमकी देकर आरोपियों ने खाकी को भी चुनौती दे डाली। अब यह देखना है कि खाकी