अंकुर गोयल, पंकज गोयल, सुरेश, मयूर अग्रवाल, और श्री हनुमान जन्मोत्सव रथ यात्रा समिति के अध्यक्ष सौरभ कौशिक, अमित, आशीष, अर्णव Ranjesh Koshal आदि उपस्थित रहे
मेरठ। सीता राम मंदिर से शोभायात्रा श्री हनुमान जन्म उत्सव भव्य रथ यात्रा आयोजन शहर के कोतवाली इलाके में स्थित सीताराम मंदिर बीरू कुआ से निकल गई। शोभायात्रा का भव्य उद्घाटन भाजपा नेता व शहर विधानसभा प्रत्याशी रहे कमल दत्त शर्मा के द्वारा किया गया। इस मौके पर नगर के तमाम गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहे। आयोजन में वरिष्ठ भाजपा युवा नेता व संयुक्त व्यापार संघ के मंत्री अंकुर गोयल, पंकज गोयल, सुरेश, मयूर अग्रवाल, और श्री हनुमान जन्मोत्सव रथ यात्रा समिति के अध्यक्ष सौरभ कौशिक, अमित, आशीष, अर्णव Ranjesh Koshal आदि उपस्थित रहे। रथयात्रा का मार्ग में अनेक स्थानों पर स्वागत किया गया।
नीरज मित्तल दंपत्ति रहे मुख्य यजमान
महानगर भाजपा की बैठक में चर्चा
नेपाल के चीफ जस्टिस से मिले सांसद