महानगर अध्यक्ष ने सोशल मीडिया व आईटी सेल की अहमियत पर दिया जोर, महानगर के सभी मंडलों ने सुनी पीएम के मन की बात
मेरठ। भाजपा महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी ने सोशल मीडिया व आईटी टीम के साथ मन की बात कार्यक्रम सुना। इस मौके पर उन्होंने डिजिटल प्रचार को बताया पार्टी का प्रमुख आधार बताया। रविवार को पीएम के मन की बात को सभी मंडलों व बूथों पर सुना गया। मुख्य कार्यक्रम होटल ओलिविया में रहा, जहां महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी ने महानगर सोशल मीडिया एवं आईटी विभाग के पदाधिकारियों के साथ मिलकर कार्यक्रम को सुना। कार्यक्रम के बाद उन्होंने सोशल मीडिया एवं आईटी विभाग की एक बैठक भी ली, जिसमें विभागीय कार्यों की समीक्षा की गई और आगामी रणनीतियों पर चर्चा की गई। उन्होंने प्रत्येक सदस्य से अपेक्षा जताई कि वे पूरी टीम भावना के साथ कार्य करें और डिजिटल माध्यमों पर भाजपा की मजबूत उपस्थिति सुनिश्चित करें। इस विशेष आयोजन में विभाग सीमा श्रीवास्तव सोशल मीडिया व आईटी प्रभारी दीपक शर्मा कार्यक्रम संयोजक अमित शर्मा महानगर मीडिया प्रभारी। प्रवीण अरोड़ा, मंडल अध्यक्ष अनुराग विश्नोई मौजूद रहे। कार्यक्रम के बाद महानगर अध्यक्ष की टीम ने कुटिया चाय के पास दुकानदारों से संवाद किया और जीएसटी की दरों में केंद्र सरकार द्वारा की गई कटौती के स्टीकर दुकानों पर चिपकाकर लोगों को जागरूक किया।
यहां भी सुनी गई पीएम के मन की बात
ऊर्जा राज्य मंत्री एवं दक्षिण विधायक डा. सोमेंद्र तोमर ने तेजगढ़ी स्थित अपने कैंप कार्यालय पर कार्यकतार्ओं के साथ मन की बात सुनी। विधान परिषद सदस्य धर्मेंद्र भारद्वाज ने सूरजकुंड स्थित मनोहर नाथ मंदिर में श्रद्धालुओं के साथ कार्यक्रम को सुना और प्रधानमंत्री के विचारों को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प दोहराया। आज का मन की बात कार्यक्रम केवल सुनने तक सीमित नहीं रहा, बल्कि डिजिटल युग में भाजपा के बढ़ते प्रभाव और सोशल मीडिया-आईटी विभाग की केंद्रीय भूमिका को रेखांकित करने वाला आयोजन बना।