मेरठ। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने शिबू सोरेन के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने नगर निगम के पार्षद कक्ष में दो मिनट का मौन रखकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजली दी। उन्होंने कहा कि शिबू सोरेन जमीन से जुड़े नेता था। झारखंड़ के लिए उनके कार्यों को कभी भी भूलाया नहीं जा सकता। पूर्व पार्षद भाई गफार ने कहा कि देश को आज ऐसे ही नेताओं की जरूरत है, लेकिन यह दुखद है कि आज हमारे बीच शिबू सोरेन नहीं रहे। शिबू सोरेन के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए 2 मिनट का मोन रखकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई और ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति प्रदान करने एवं परिवार को इस असहनीय पीड़ा को सहन करने की कामना की गई। इस अवसर पर पूर्व पार्षद गफ्फार भाई, पूर्व पार्षद एहसान अंसारी, पूर्व पार्षद अफजाल सैफी, पूर्व पार्षद मोबीन, पार्षद सलीम मलिक, पार्षद मुस्तफा अंसारी आदि उपस्थित रहे।