मेरठ। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के युवा जिलाध्यक्ष आकाश सिरोही के नेतृत्व में किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर कलक्ट्रेट का घेराव किया छेत्रीय किसान ट्रैक्टर ट्रॉलीयो से चौधरी चरण सिंह पार्क पहुँचे और चौधरी चरण सिंह पार्क से पैदल मार्च करते हुए जिला मुख्यालय पहुँचे, और एडीएम सिटी को ज्ञापन देकर समस्याओं से अवगत कराया।
ज्ञापन में सभी मुद्दे क्षेत्र के किसानों से जुड़े हुए हैं जैसे गन्ना मूल्य, बकाया गन्ना भुगतान, बिजली, तहसील में भ्रष्टाचार शासन प्रशासन ऐसे मामलों में कार्रवाई न करने की वजह से किसान परेशान हैं। बिजली विभाग के द्वारा किसानों का उत्पीड़न खेती और ग्रामीण क्षेत्रों जर्जर विद्युत लाइन, स्मार्ट मीटर, गन्ना मूल्य वृद्धि, आवारा पशु, खसरा खतौनी में हेर फेर आदि समस्याओं को लेकर सैकड़ो किसानों ने कलक्ट्रेट का घेराव किया।
धरने पर विशेष सिरोही, प्रतीक दाहिया, हरेंद्र सिंह, रामधन सिसोला, प्रवीण,विक्की तेवतिया, सोहित चौधरी, सोरन प्रधान , ज्ञानेन्द्र पुनिया,देवेंद्र पुनिया, विक्रांत, मुस्तकीम, साजिद, विवेक चौधरी, विशाल राणा, अनुज धामा, अनुज छिकारा, मोहित सिंधु, हरजीत सिंह, सचिन मलिक, अंकित चोहान, बिट्टू तीगरी, मुस्तकीम, साजिद, सहित सैकड़ों साथी मौजूद रहे।
किसानों का कलेक्ट्रेट में हल्ला बोल
WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Channel Join Now
Leave a Comment