ताबड़तोड़ छापे चोरी पर FIR

kabir Sharma
4 Min Read
WhatsApp Channel Join Now

बिजली चोरी पकड़ने को कई जगह छापे व दर्ज कराए मुकदमें, ,MD के आदेश पर बिजली चोरों पर सख्ती
मेरठ। पीवीवीएनल एतडी ईशा दुहन के आदेश पर बिजली चोरों के खिलाफ सघन अभियान चलाया गया। कई पर मुकदमें दज्र कराए गए। एमडी ने बताया कि बिजली चोरों की खैर नहीं । कठोर कार्रवाई की जाएगी। लोड चोरी करने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी।बिजली चोरी पकड़ने को कई जगह छापे व दर्ज कराए मुकदमें
बिजली चोरी पकड़ने के लिए एमडी ईशा दुहन के निर्देश पर मेरठ समेत डिस्कॉम के कई स्थानों पर छापे मारे गए। एमडी ने बताया कि डिस्कॉम के मेरठ के अलावा नोएडा, बुलंदशहर, सहारनपुर एवं मुजफ्फरनगर आदि क्षेत्रों में विशेष विद्युत चैकिंग अभियान चलाया गया। अभियान का नेतृत्व की जिम्मेदारी उस क्षेत्र के मुख्य अभियन्ता, अधीक्षण अभियन्ता, अधिशासी अभियन्ता की थी। अभियान में मेरठ के अलावा नोएडा, बुलन्दशहर एवं सहारनपुर की पुलिस प्रशासन व विद्युत विभाग की संयुक्त छापेमारी से हड़कंप मच गया। मेरठ क्षेत्र के द्वितीय बीजवाड़ा, टिकरी, विद्युत वितरण खंड-2 बड़ौत के अंतर्गत बीजवाड़ा, टीकरी आदि क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान 31 कनेक्शनों की जांच की गई, 12 कनेक्शन में बिजली चोरी पकड़ी गई। सभी के खिलाफ धारा 135 के तहत मुकदमें दर्ज कराए गए। चैकिंग में अधिशासी अभियंता, उपखंड अधिकारी और अवर अभियन्ता एवं विजिलेंस की टीम शामिल रही। इसके अलावा डिस्कॉम के नोएडा क्षेत्र द्वितीय वितरण मंडल 33/11 के०वी० विद्युत उपकेन्द्र फेस-2 के अधीन क्षेत्रों में चैकिंग के दौरा 12 कनेक्शन चैक किए गए। तीन परिसरों में गड़बड़ी पायी गयी। इनमें 2 परिसरों में ई-रिक्शा चार्जिंग के कनेक्शनों पर 9 व 16 किलोवाट की बिजली चोरी पकड़ी गई। एक में ई-रिक्शा चार्जिंग को 8 किलोवाट के स्वीकृत भार पर 32 किलोवाट का लोड चलाया जा रहा था। सहारनपुर क्षेत्र के दाऊद सराय फीडर के पीएसी व विद्युत विभाग ने संयुक्त चैकिंग अभियान चलाया। यहां 28 कनेक्शन चैक किए गए। इनमें बिजली चोरी के सात मामले पकड़ गए। जिन पर धारा 135 के तहत मुकदमा दर्ज कराया। इसके अलावा 10 बड़े बकायेदार उपभोक्ताओं से 2.5 लाख वसूले। 33/11 के०वी० अम्बाला रोड उपकेन्द्र पर स्मार्ट मीटरिंग का कार्य कराया। इसके अलावा बुलंदशहर क्षेत्र के नरसलघात व सरायकाजी में विशेष चैकिंग अभियान चलाया गया। यहां पुलिस एवं प्रशासन ने उपलब्ध पुलिस फोर्स के साथ मारे गए छापों के दौरान121 कनेक्शन चैक किए, 53 उपभोक्ताओं के खिलाफ विद्युत चोरी के मुदकमें दर्ज कराए गए। इस कार्रवाई में 2 अधीक्षण अभियन्ता, 4 अधिशासी अभियन्ता, 6 उपखण्ड अधिकारी, 4 सहायक अभियन्ता मीटर, 16 अवर अभियन्ता, 20 टी0जी0-2 तथा 30 लाईनमैन की संयुक्त छापेमारी से हड़कंप मचा। एमडी ईशा दुहन ने बताया कि नोएडा – दादरी खंड के चिठहैरा व धूममानिकपुर क्षेत्र में चलाए अभियान में 32 विद्युत परिसर चैक किये, 6 में विद्युत विद्युत चोरी पकड़ी। चिठहैरा क्षेत्र में 8 कि.वा स्वीकृत भार पर 24 कि.वा. का लोड चलाया जा रहा था। वैधानिक कार्यवाही की गई है। मुजफ्फरनगर क्षेत्र के मदकरीमपुर,दाहोद और पुरकाजी के अलावा विद्युत वितरण खंड खतौली के अंतर्गत मदकरीमपुर दाहोद तथा विद्युत वितरण खंड जानसठ के अंतर्गत पुरकाजी आदि स्थानों पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। 687 विद्युत परिसर चैक किये, 26 परिसरों में विद्युत विद्युत चोरी पकड़ी गई प्राथमिकी दर्ज करायी गई। साथ ही उपभोक्ताओं को नियमानुसार मीटर से ही विद्युत उपयोग करने व बकाया जमा करने हेतु जागरुक किया गया। 1912 टोल फ्री नंबर एवं निवेश मित्र पोर्टल पर शिकायतें दर्ज कर समाधान प्राप्त करने की सलाह दी गई।

WhatsApp Channel Join Now
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *