
कैंट विधायक अमित अग्रवाल की पहल, दोनों पक्षों से पहले की बातचीत, संगठन को साथ लेकर विवाद कराया खत्म
मेरठ। कैँट विधायक अमित अग्रवाल की पहल ने सत्यम रस्तौगी बनाम विकुल चपराना का विवाद खत्म करा दिया। दोनों ने इसमें सहमति दी। सत्यम रस्तोगी एवं विकुल चपराना विवाद ने जहाँ समाज में तनाव की स्थिति उत्पन्न कर दी थी, वहीं आज प्रमुख जनप्रतिनिधियों एवं भाजपा पदाधिकारियों की संयुक्त पहल, संवादात्मक प्रयासों और संयमित नेतृत्व से यह विवाद आपसी सहमति एवं सौहार्द के साथ समाप्त हुआ। इससे पहले विधायक अमित अग्रवाल के निवास पर हुई दोनों समाजों के प्रमुख प्रतिनिधियों की उपस्थित में हुई प्रारंभिक बैठक में समझौते की पटकथा लिख दी गई थी ।
पूरी भाजपा रही शामिल
उसी क्रम में गुरूवार को सांसद अरुण गोविल, राज्यमंत्री दिनेश खटिक, महापौर हरिकांत अहलूवालिया, भाजपा महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी, भाजपा जिला अध्यक्ष शिव कुमार राणा, एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज एवं भाजपा वरिष्ठ नेता कमल दत्त की उपस्थिति में अंतिम समाधान सम्पन्न हुआ।
दोनों समाज मौजूद
दोनों समाजों के गणमान्य व्यक्तियों रस्तोगी समाज से राष्ट्रीय महामंत्री हरिश्चंद्र वंशीय महासभा राकेश रस्तोगी पूर्व सभासद, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री राजू रसराज, पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री संजीव रस्तोगी, राष्ट्रीय महामंत्री शिक्षा समिति अशोक रस्तोगी पीएनबी, महानगर उपाध्यक्ष संजीव रस्तोगी एलोरा व गुर्जर समाज से संयुक्त गुर्जर परिषद के अध्यक्ष भोपाल सिंह गुर्जर, संयोजक वीरेंद्र सिंह गुर्जर, सहसंयोजक जगदीश पूठा, गुर्जर सभा अध्यक्ष नवाब सिंह लखवाया, मेरठ ब्लॉक प्रमुख नितिन कसाना, जिला पंचायत सदस्य विपिन भड़ाना ,समाजसेवी जगत सिंह दोसा, पार्षद भारत सिंह भडाना, अश्वनी गुर्जर लालपुर, रणपाल काजीपुर समाजसेवियों और युवाओं ने भाग लिया। विधायक अमित अग्रवाल ने बताया कि बैठक का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में शांति, आपसी सम्मान और भाईचारा बनाए रखना था। सभी जनप्रतिनिधियों ने एक स्वर में यह संदेश दिया कि संवाद और समझ के माध्यम से ही किसी भी विवाद का स्थायी समाधान संभव है। बैठक के दौरान दोनों परिवारों ने अपनी-अपनी बात सभी नेताओं के समक्ष रखी। सभी ने धैर्यपूर्वक दोनों समाजों की भावनाओं को समझा और एक संतुलित एवं न्यायसंगत समझौते की दिशा में सभी को सहमत किया । अंत में दोनों समाजों ने विधायक अमित अग्रवाल की उपस्थिति में समझौता नामे पर हस्ताक्षर किए, तथा आपसी सहयोग, सम्मान और भाईचारा बनाए रखने का संकल्प लिया। सभी ने इस बात पर सहमति जताई कि भविष्य में किसी भी प्रकार का विवाद संवाद और पारस्परिक विश्वास के माध्यम से ही सुलझाया जाएगा तथा क्षेत्र में शांति, विकास और सामाजिक सद्भाव को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी।