बाहर सील भीतर अवैध निर्माण, जेई जितेन्द्र करायी थी FIR, विजय गोयल के लिखा पुलिस ने की है लिखा पढ़ी
मेरठ। शहर की घनी आबादी वाले ब्रह्मपुरी के किशनपुरी इलाके में अवैध निर्माण के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने वाले मेडा के जेई (अवर अभियंता) जितेन्द्र कुमार आगे की कार्रवाई भूले बैठे हैं। वहीं दूसरी ओर जिस अवैध निर्माण का यहां उल्लेख किया जा रहा है सील के बावजूद उस भवन में निर्माण कार्य जारी है। सील लगाए जाने के बाद भी दिन के उजाले में अवैध निर्माण लगातार जारी है, लेकिन यह अवैध निर्माण इस इलाके के मेडा जेई को नजर नहीं आ रहा है।
यह है पूरा मामला
शहर के किशनपुरी में भूखंड संख्या ५९ में किए जा रहे अवैध निर्माण के खिलाफ मेडा जेई जितेन्द्र कुमार ने विगत २६ मार्च को थाना ब्रह्मपुरी में विजय गोयल पुत्र राम प्रकाश गोयल के खिलाफ उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस को बताया गया कि १० जनवरी को आरोपी को नोटिस दिया गया था, लेकिन नोटिस के बाद भी ना तो आरोपी मेडा में प्रस्तुत हुआ और ना ही अवैध निर्माण रोका गया। जिसके चलते ३० जनवरी को उक्त निर्माण को सील कर दिया गया। मेडा जेई की तहरीर के आधार पर ही ब्रह्मपुरी पुलिस ने विजय गोयल के खिलाफ अवैध निर्माण कराए जाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया।
FIR कराकर झाड़ लिए हाथ
मुकदमा दर्ज कराने वाले जेई जिस भवन को उन्होंने खुद सील कराया था, उसकी निगरानी कराना भूल गए। नतीजा यह हुआ कि सील के बाद भी अवैध निर्माण जारी रहा। आसपास के लोगों की मानें तो सील किए हुए भवन में चल रहे अवैध निर्माण के इस मामले में हो यह रहा है कि जितना काम पूरा हो जाता है उस पर व्हाइट वॉश करा दिया जाता है।
दीवारों पर प्लास्टर नहीं व्हाइटवॉश
यहां तक कि दीवारों पर प्लास्टर तक कराने का इंतजार नहीं कराया जाता। व्हाइटवॉश इसलिए कराया जाता है ताकि अवैध निर्माण को पुराना बातकर कार्रवाई से भवन को बचाया जा सके। आसपास के इलाके के लोगों को तो यह कारगुजारी खूब दिखाई दे रही है, लेकिन मेडा के उस जेई को नजर नहीं आ रही है जिन्होंने इस भवन को सील कराया और फिर विजय गोयल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। बगैर सांठगांठ के इस तरह के खेल आमतौर पर संभव नहीं माने जाते। हैरानी तो इस बात कि अवैध निर्माण करने वाले और अवैध निर्माण के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के बाद मुंह फेरकर बैठने वाले जेई के खिलाफ मेडा के आला अफसर भी कुछ तैयार करने को अभी तो नजर नहीं आ रहे हैं, जिसके चलते चर्चा है कि इस खेल में सभी के हाथ सने हुए हैं।