चैकिंग को माल रोड पहुंचे थे सीईओ को ड्यूटी से गायब मिले सुपरवाइजर को जमकर फटकार
मेरठ। सेना की यूनिटों के निरीक्षण के लिए गुरूवार को लखनऊ से जीओसी कैंट पहुंचे। उनका काफिला कई बार माल रोड से भी गुजरा। उनके दौरे के चलते ही कई दिन से माल रोड की रंगाई पुताई व सजाया संवारा जा रहा था। सूत्रों ने जानकारी दी है कि जीओसी सेना की यूनिटों का निरीक्षण के अलावा कैंट के कुछ पाइंटों का भी निरीक्षण करेंगे। इसी के चलते कैंट बोर्ड की ओर से भी खास तैयारी की जा रही थीं। जानकारी मिली है कि उनका दौरा दो दिन चलेगा।
गायब मिले सुपरवाइजर को फटकार
जीओसी के दौरे के मद्देनजर कैंट बोर्ड के सीईओ जाकिर हुसैन भी गुरूवार को सुबह से ही निरीक्षण को निकल गए। दरअसल वो उन रूटों का निरीक्षण कर रहे थे, जहां से होकर जीओसी का काफिला गुजरना है। जीओसी का मेन रूट माल रोड ही है। आज भी कई बार सेना के अफसरों के साथ वह माल रोड से होकर गुजरे। वहीं दूसरी ओर सुबह जब सीईओ कैंट जब माल रोड पहुंचे तो वहां से अपने ड्यूटी पाइंट से सुपरवाइजर सोनू गायब मिले। उन्हें किसी प्रकार सीईओ के निरीक्षण के लिए पहुंचने की सूचना दी गयी। वह जब सीईओ के सामने पेश हुए तो उन्हें जमकर फटकार लगायी गयी साथ ही चेतावनी दी कि यदि भविष्य में इस प्रकार की गलती मिली तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सुपरवाइजर सोनू को पूर्व में भी काम में लापरवाही के चलते कारण बताओ नोटिस दिया जा चुका है। दूसरी ओर माल रोड के अलावा भी सीईओ कई दूसरे इलाकों में निरीक्षण को पहुंचे। खासकर उन स्थानों पर जहां से जीओसी होकर गुजरेंगे। सेना की यूनिटों के अलावा जिन रास्तों से उनका काफिला गुजरना है, उन पर भी जीओसी की नजर रहेगे। इसी के चलते सुबह से ही सीईओ निरीक्षण पर निकल गए, लेकिन सीईओ का खास फोकस माल रोड पर ही रहा।