चुनाव के बाद शानदार स्वागत

kabir Sharma
4 Min Read
WhatsApp Channel Join Now

भारत द्वारा केंद्रीय कमेटी का चुनाव संपन्न, ढोल-ताशों के साथ जोरदार स्वागत,

सहारनपुर/मेरठ। भारतीय वाल्मीकि आदि धर्म समाज (रजि.) भारत द्वारा केंद्रीय कमेटी का चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न करा लिया गया। चुनाव प्रक्रिया सहारनपुर रेलवे स्टेशन स्थित भगवान वाल्मीकि मंदिर परिसर में पूरी तरह लोकतांत्रिक, पारदर्शी एवं सर्वसम्मति से आयोजित की गई, जिसमें देशभर से आए प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

चुनाव उपरांत जब नवनिर्वाचित पदाधिकारी मेरठ पहुंचे, तो रजिस्टर्ड कार्यालय मेरठ पर उनका ढोल-ताशों के साथ जोरदार स्वागत किया गया। कार्यालय प्रमुख लोकेश टंडन, रजिस्टर्ड कार्यालय अध्यक्ष एवं नवनिर्वाचित सहायक मुख्य संचालक महेश टाँक तथा नवनिर्वाचित राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री गुलशन पार्चा का विजय तिलक कर अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष कुलदीप मनोठिया सहित बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।

चुनाव में अमृतसर निवासी रत्न हंस को मुख्य संचालक, मेरठ निवासी महेश टाँक को सहायक मुख्य संचालक, हरियाणा निवासी बलबीर सूद को महामंत्री तथा उत्तराखंड निवासी सुधीर झंझट को संयुक्त मंत्री एवं उत्तराखंड प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई।

राष्ट्रीय कार्यकारिणी का विस्तार

संगठन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में— लुधियाना के विजय दिसावर को राष्ट्रीय संचालक, मेरठ के मुकेश पार्चा को राष्ट्रीय निर्देशक, सहारनपुर के मनमोहन सूद, पंजाब के जितेंद्र बाली एवं मेरठ के गुलशन पार्चा को राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री, पंजाब के के.पी. दानव को मुख्य प्रचार मंत्री, हरियाणा के मास्टर बलदीप मचल को राष्ट्रीय प्रचार मंत्री, हरियाणा के रिंकू गागट को हरियाणा प्रभारी, हरियाणा के संदीप बागड़ी को राष्ट्रीय आईटी प्रभारी नियुक्त किया गया। इसके अलावा गुलाब कल्याण, नायक सिंह एवं विश्वास कांगड़ा को राष्ट्रीय सदस्य के रूप में संगठन में शामिल किया गया।

- Advertisement -

2 जुलाई को हुआ था कार्यकाल पूरा

यह संपूर्ण चुनाव प्रक्रिया संतजन अमर ऋषि, लक्ष्य ऋषि, रजिस्टर्ड कार्यालय प्रभारी एवं प्रदेश अध्यक्ष लोकेश टंडन सहित उपस्थित सभी केंद्रीय पदाधिकारियों की सर्वसम्मति से संपन्न हुई। गौरतलब है कि संगठन की पिछली केंद्रीय कमेटी का कार्यकाल 2 जुलाई 2025 को पूर्ण हो चुका था। इसके बाद कई बार चुनाव की घोषणा हुई, लेकिन कुछ पदाधिकारियों की अनुपस्थिति के कारण प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी। अंततः प्रभु रत्नाकर जी महाराज द्वारा मान्यता प्राप्त रजिस्टर्ड कार्यालय ने चुनाव प्रक्रिया को अपने नियंत्रण में लेते हुए स्पष्ट किया था कि चुनाव में भाग न लेने वाले पदाधिकारियों को आपत्ति का अधिकार नहीं होगा और आवश्यकता पड़ने पर उनकी सदस्यता समाप्त की जा सकती है।

इस दौरान आदि धर्म परंपरा के मुख्य संचालक जसवीर लवण ने अपनी पूरी टीम के साथ भारतीय वाल्मीकि आदि धर्म समाज में विधिवत विलय किया और प्रभु रत्नाकर जी महाराज की विचारधारा पर जीवनभर चलने का संकल्प लिया।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर पंजाब प्रभारी वरियम सिंह, सहारनपुर के बृजमोहन सूद प्रधान, अमृतसर से शेरा सिंह, मेरठ से मुकेश निर्मोही, नरेश कल्याण, हरिद्वार से विनोद कुमार, अमरीश चौटाला, मनोज जेहरा, रवि तेश्वर सहित बड़ी संख्या में आदि धर्म समाज के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। चुनाव के सफल आयोजन के बाद संगठन में नई ऊर्जा और मजबूती का संचार हुआ है, वहीं समाजहित के कार्यों को और गति मिलने की उम्मीद जताई जा रही है

WhatsApp Channel Join Now
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *