मेरठ। पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न पंडित अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि के अवसर पर सीसीएसयू दुष्यंत कुमार विमर्श वाटिका में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल पर्यावरण संरक्षण को प्रोत्साहन देना था, बल्कि अटल जी के आदर्शों और पर्यावरण के प्रति उनके संवेदनशील दृष्टिकोण को स्मरण करते हुए एक प्रेरणादायी पहल करना भी रहा। इस अवसर पर भाजपा मेरठ महानगर के अध्यक्ष विवेक रस्तोगी एवं भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अवनीश त्यागी मुख्य पौधारोपक के रूप में उपस्थित रहे। दोनों ही नेताओं ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में युवाओं को सक्रिय भूमिका निभाने का संदेश दिया। विवेक रस्तोगी ने कहा कि “अटल जी का जीवन संकल्प, सेवा और समर्पण का प्रतीक रहा है। उनका विचार था कि राष्ट्र निर्माण केवल योजनाओं से नहीं, बल्कि संस्कारों से होता है। वृक्षारोपण का यह कार्य केवल पर्यावरणीय जिम्मेदारी नहीं, बल्कि अटल जी को हमारी भावभीनी श्रद्धांजलि भी है। मैं युवाओं से आह्वान करता हूँ कि वे प्रकृति की रक्षा को अपने जीवन का संकल्प बनाएं।” प्रदेश प्रवक्ता अवनीश त्यागी ने कहा “आज जब हम अटल जी की पुण्यतिथि मना रहे हैं, यह समय उनके विचारों को जीवन में उतारने का है। उन्होंने हमेशा प्रकृति, संस्कृति और राष्ट्रभक्ति को एक सूत्र में पिरोया। वृक्ष लगाना एक छोटा प्रयास प्रतीत होता है, लेकिन यही छोटे प्रयास भविष्य की पीढ़ियों को बड़ा परिणाम देते हैं।”
कृष्ण जन्माष्टमी की शुभ बेला पर विशेष भेंट
कार्यक्रम में कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व को ध्यान में रखते हुए फाउंडेशन के सचिव डॉ. राहुल त्यागी ने महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी को भगवान श्रीकृष्ण का सुंदर विग्रह भेंट किया। यह प्रतीकात्मक भेंट कार्यक्रम में भक्ति और संस्कृति का भी समावेश लेकर आई। इस मौके पर पूर्व महापौर सुशील गुर्जर, क्षेत्रिय पार्षद डॉ. अनुराधा, अशोक कुमार, धर्मेंद्र नागर, हिमांशु त्यागी, गलविय त्यागी, अभिषेक ठाकुर उपस्थित रहे।