MEERUT/ बागेश्वर धाम सरकार के कार्यक्रम से पहले आज 20 मार्च को भूमिभूजन कार्यक्रम में मुख्य आयोजक नीरज मित्तल ने महाकुंभ प्रयागराज के पवित्र गंगा जल से भूमिपूजन किया । ये जल छात्र नेता विनीत चपराना ने उन्हें सौंपा !
नीरज मित्तल को ये जल सीसीएसयू छात्र नेता विनीत चपराना ने सौंपा !
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ के छात्र नेता विनीत चपराना बीते दिनों प्रयागराज महाकुंभ से पवित्र कार्यों के लिए जल लेकर आए थे अब उन्होंने 25 मार्च से प्रारंभ होने वाली बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की हनुमत कथा के लिए कथा संयोजक नीरज मित्तल को भूमि पूजन समारोह के दौरान प्रयागराज महाकुंभ से लाया गया जल सौंपा । विनीत चपराना ने प्रयागराज महाकुंभ से लाए गए पवित्र जल को नीरज मित्तल को सौंपकर अपनी आस्था और श्रद्धा का प्रदर्शन किया है। कार्यक्रम आयोजक नीरज मित्तल जो कथा के मुख्य संयोजक हैं। उनके मुताबिक यह जल भूमि पूजन समारोह के हिस्से के रूप में उपयोग में लाया गया ।हनुमत कथा को लेकर छात्रों और युवाओं में उत्साह है छात्र नेता विनीत चपराना भी कथा की तैयारियों को लेकर लगातार सक्रिय है।
पवित्र गंगा जल से भूमि पूजन

WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Channel Join Now
Leave a Comment