मेरठ। शास्त्री नगर स्थित डॉक्टर एवं उनके पुत्र द्वारा धमकी एवं अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ से की शिकायत।
जूही त्यागी निवासी शास्त्री नगर मेरठ की निवासी है। काफी समय से सामाजिक संस्था चला रही हैं जिसके चलते निरंतर रूप से कई वर्षों से समाज के हित के लिए और जनहित के मुद्दों पर काम करती आ रही है। पिछले कुछ दिनों से एनजीओ को शिकायत मिल रही थी।

कुछ समय पहले जो शास्त्री नगर गुरुद्वारा रोड चौपले पर शराब की दुकान खुली हुई हैं वहां से महिलाओं व बच्चियों का निकला मुश्किल हो गया है सड़क के किनारे गाड़ियों में बैठ कर लोग शराब पीते रहते हैं, स्थानीय लोगों के साथ साथ आम जनता भी परेशान है उस शराब की दुकान के चारों तरफ रोड पर लगभग 10 स्कूल खुले हुए हैं जिस कारण रोज उस शराब की दुकान के सामने से विद्यार्थियों का आना जाना होता है बच्चों के मन मस्तिष्क पर इस तरह शराब की दुकान का बुरा प्रभाव वह महिलाओं में छोटी बच्चियों की सुरक्षा की दृष्टि से मैं 10 जून 2025 को अपने साथियों के साथ उपयुक्त स्थान पर पहुंचकर वहां से जानकारी फोटो और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाली थी जिसके चलते कुछ असामाजिक तत्वों ने मेरा विरोध करना शुरू कर दिया जिनमें एक व्हाट्सएप ग्रुप पर एक व्यक्ति ने मुझसे बहस करना शुरू कर दी और उस बहस के बाद गाली गलौज करने लग तब एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते जूही त्यागी ने उसके पिता को उनके बेटे के बारे में सारी जानकारी देने की कोशिश की जिस पर उन्होंने अपने बेटे का समर्थन करते हुए मुझसे अभद्र भाषा का प्रयोग कर मारने पीटने की धमकी देने लगे। इस शराब के ठेके का समर्थन करते हुए मेरी वीडियो का विरोध कर रहे हैं और मुझे गंदी-गंदी गालियां दे रहे हैं वह मारने पीटने की धमकी तक दे डाली है। यह एक जांच का विषय है क्योंकि बहन एक सामाजिक कार्य करती हैं गरीबों मजलूम व जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए अधिकतर सड़कों पर रहती हूं आए दिन बाहर रहना पड़ता है जिसके चलते अपने परिवार की सुरक्षा की चिंता हो रही है इसीलिए इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ को सारी जानकारी एक प्रार्थना पत्र के माध्यम से दे कर उनसे अनुरोध किया गया कि इस पर उचित जांच कर कड़ी कार्रवाई करने का काम करें जिस पर एसएसपी साहब ने जांच कर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।