दमदार कैमरे के साथ आ रहा है iPhone 17

kabir Sharma
3 Min Read
WhatsApp Channel Join Now

चंड़ीगढ़। दुनिया की ब्रांडेडमोबाइल कंपनी एप्ल ने iPhone 17 की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया व अपने प्लेट फार्म से जारी कर दुनिया भर के iPhone शौकीनों के दिलों की धड़कन बढ़ा दी हैं। जानदार कैमरे और कई अन्य खुबियो को अपने में समेटे नदार कैमरे के साथ आ रहा है iPhone 17 आने की आहट सुनाई दे रही हैं। मोबाइल के शौकीनों की बात करें तो इन्हीं शौकीनों की बदलौलत दुनिया भर में iPhone की बादशाहत कायम है। iPhone रखने वालों की गिनती दुनिया में लगातार बढ़ती जा रही है। उम्मीद की जा रही है कि इस साल जुलाई के बाद कभी भी iPhone 17 की लांचिंग करायी जा सकती है। वैसे जानकारों की मानें तो iPhone17 Launch 2025: प‍िछले कुछ साल के ट्रेंड्स पर गौर करें तो आपको ये अंदाजा लग जाएगा क‍ि Apple सितंबर में iPhone 17 सीरीज को लॉन्‍च कर सकता है, इसकी वजह भी बताई गई है, क्‍योंक‍ि ऐपल अपनी नई सीरीज को इसी दौरान लॉन्‍च करता रहा है। iPhone 17 के बारे में लीक्‍स का दावा है क‍ि इस बार कंपनी ने डिस्प्ले टेक्नोलॉजी, कैमरा स‍िस्‍टम और प्रोसेसर के परफॉर्मेंस पर बहुत काम क‍िया है। यानी आपको नए iPhone 17 लाइनअप में बटरी से ड‍िस्‍प्‍ले तक कई सुधार नजर आ सकते हैं. बता दें क‍ि इस बार, Apple चार मॉडलों को पेश कर सकता है, ज‍िसमें iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max के अलावा लाइनअप के लिए एकदम नया iPhone 17 एयर मॉडल भी शाम‍िल होगा।

WhatsApp Group Join Now

नामी टिपस्टर माजिन बू ने अपने हालिया पोस्‍ट में Apple के iPhone 17 लाइनअप की कुछ फोटोज शेयर की हैं. इसमें iPhone 17, 17 प्रो और 17 प्रो मैक्स जैसे मॉडल के साथ एक एड‍िशनल हैंडसेट भी द‍िख रहा है। कयास लगाए जा रहे हैं कि ये iPhone 17 एयर की इमेज है। इस साल Apple iPhone 17 सीरीज में चार मॉडल पेश कर सकता है। iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max और iPhone 17 Air. इसमें iPhone 17 Air ब‍िल्‍कुल नया है।

एजाज ! ने क्या वाकई किया रेप

लव मैरिज का अंत गर्ल फ्रैंड का मर्डर

- Advertisement -

शंकराचार्य बोले जरूरी था सेना का जवाब देना

WhatsApp Channel Join Now
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Would you like to receive notifications on latest updates? No Yes