मेरठ। नंद को आनंद भयो…जय कन्हैया लाल की… अंसल कोर्टयार्ड के उन बच्चों की भी जय..जय.. जिन्होंने कान्हा के जन्म के मौके पर शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत किए। छोटे-छोटे इन बच्चों ने कमाल की परफॉरमेंस दी। यह आयोजन श्रीशिव दुर्गा मंदिर समिति की प्रबंध समिति के मंदिर समिति के अध्यक्ष नीरज गुप्ता, उपाध्यक्ष नवीन कुमार भारद्वाज, कोषाध्यक्ष संदीप सैनी, सचिव सौरव नागर, डॉ विजय शर्मा, नवीन चिब, कुलदीप सिंह, जितेंद्र शर्मा, हितेंद्र सिंह, अतर सिंह, शंकर चौहान, यू एस पांडे, अभिषेक, अमित मिश्रा ने आपसी सहयोग से किया। यह टीम जो भी कार्यक्रम करती है वो वाकई शानदार होता है। वो चाहे कांवड़ यात्रा के दौरान भंड़ारे का आयोजन हो या फिर भंड़ारे का आयोजन हो तमाम कार्य वाकई शानदार होता है। अब रही बात जन्माष्टमी उत्सव की इस दौरान भजन कीर्तन मंडली, नृत्यांगनाओ द्वारा विभिन्न प्रकार की झांकियां एवं बच्चों के कार्यक्रमों के द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व को धूमधाम से मनाया गया। छोटे-छोटे बच्चों की प्रस्तुती इतनी शानदार थी कि देर रात तक कान्हा का जन्म होने तक पूरी सोसाइटी के लोग वहां पर जमे रहे। मंदिर की प्रबंध समिति के अलावा मंदिर के पुजारी पंड़ित संदीप पेन्यूली का सहयोग भी तारीफे काबिल रहा। तमाम कामों में पंड़ित सहयोग में हमेशा आगे रहते हैं। पूरी सोसाइटी उनका सम्मान करती है। प्रबंध समिति का काम सबसे ज्यादा शानदार रहा। प्रबंध समित ने जो शानदार इंतजाम किया उसकी प्रशंसा पूरी सोसाइटी के लोग कर रहे हैं।