–एयरपोर्ट से हॉस्पिटल संचालक का भाई गिरफ्तार
लुटेरों के गिरोह का मास्टर माइंड बताया जा रहा है आरोपी, विदेश भागने की था फिराक में–
मेरठ/ हापुड रोड स्थित अलजौहर हॉस्पिटल के संचालक को दिल्ली पुलिस ने एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है। वह विदेश भागने की फिराक में था। आरोप है कि गिरफ्तार किय गया शख्स दिलदार एक लुटेरा गिरोह का सरगना है, हालांकि यह घटना 15 फरवरी की बतायी जा रही है। बताया गया है कि दिल्ली के दयालपुर में हवाला कारोबारी सुहेल से 8-10 बदमाशों ने 97 लाख रुपए की लूट की थी। सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने एक लुटेरे को पकड़ा। पूछताछ में पता चला कि लूट की योजना दिलदार ने बनाई थी। जो मेरठ के हापुड़ रोड पर अलजौहर हॉस्पिटल में मेडिकल स्टोर चलाता है। उसने पुलिस को बताया कि वह दिल्ली में पहले भी कई बड़ी लूट की वारदातों को अंजाम दे चुका है। लूट के पैसों से उसके भाई ने मेरठ के लोहियानगर थाना क्षेत्र की जामिया रेजिडेंसी में करोड़ों रुपए की एक हॉस्पिटल बिल्डिंग बनवाई है। दिलदार की गिरफ्तारी की बाद दिल्ली क्राइम ब्रांच मेरठ में लगातार दबिशें दे रही है। लूट करने वाले इस गिरोह के अन्य सदस्यों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। रविवार को भी फरार बदमाशों की तलाश में पुलिस टीम मेरठ पहुंची। पुलिस पूछताछ में मास्टरमाइंड ने बताया कि लूटी गई रकम से उसका भाई नौशाद लोहियानगर थाना क्षेत्र की जामिया रेजीडेंसी में करोड़ों रुपए के हॉस्पिटल का निर्माण करा रहा है। मास्टरमाइंड दिलदार ने पुलिस को गैंग के अन्य साथियों के नाम भी बता दिए हैं पुलिस उनकी तलाश में दिल्ली से लेकर मेरठ तक लगातार छापेमारी कर रही है फिलहाल पुलिस ने लुटेरों की तलाश में मेरठ में डेरा डाला हुआ है।
विदेश भाग रहा था मेरठ का माफिया
विदेश भाग रहा था मेरठ का माफिया

WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Channel Join Now
Leave a Comment