मेथाडिस्ट चर्च के रेडवरेंड पास्टर पर हमला मेथाडिस्ट चर्च के पास्टर पर हमला की इस हरकत की निंदा की जा रही है। पुलिस से आरोपियों पर कठोर कार्रवाई की मांग भी की गयी है। इसको लेकर जबरदस्त नाराजगी है। हमलवारों के खिलाफ कार्रवाई व उन्हें सलाखों के पीछे भेजने की मांग उठ रही है। पुलिस से शिकायत
मेरठ/ सिविल लाइन्स स्थित मसीह पुरम मेथाडिस्ट चर्च के रेडवरेंड पास्टर पर जानलेवा हमला मामले में पुलिस ने तीन दिन बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की है, हालांकि हमलावरों के अवैध निर्माण को प्राधिकरण ने सील लगा दी है और वहां ध्वस्तीकरण की तैयारी है। इसका नोटिस जारी कर दिया है। इसके अलावा मामले की जानकारी के बाद अब पीवीवीएनएल ने भी उनके अवैध निर्माण को बिजली कनैक्शन की कार्रवाई रोक दी है। मेथाडिस्ट चर्च के रेडवरेंड पास्टर के साथ कुछ लोगों ने मारपीट कर दी। मामले की सिविल लाइन पुलिस से शिकायत की गयी है। बताया गया है कि मसीहपुरम में चर्च की जमीन पर कब्जे को लेकर विवाद गहरा गया है। आरोप है िमेथाडिस्ट चर्च के रेवरेंड पास्टर यूसुफ दास के साथ भू-माफिया डेनियल एल्बर्ट और उसके साथियों ने मारपीट की।

मेथाडिस्ट चर्च के पास सर्किट हाउस के नजदीक 28 बीघा जमीन है। कांग्रेस नेता पूर्व पार्षद सविमनाथ गोल ने आरोप लगाया कि इसमें से 3000 बीघा पर डेनियल एल्बर्ट ने अवैध कब्जा कर लिया। इस मामले में पहले भी पूर्व पास्टर चमन कंफर्ट के साथ विवाद हुआ था। संगठन ने कोर्ट में मुकदमा दायर किया है, जो अभी विचाराधीन है। डेढ़ साल पहले यूसुफ दास ने पास्टर का पद संभाला। उन्होंने देखा कि डेनियल कोर्ट केस के बावजूद जमीन पर अवैध निर्माण कर रहा था। जब यूसुफ दास ने निर्माण रोकने को कहा, तो डेनियल ने उनके साथ गाली-गलौज और मारपीट की। स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर पुलिस को बुलाया। पुलिस के सामने भी आरोपियों ने दुर्व्यवहार किया।
ईसाई समुदाय ने कार्रवाई की मांग की है। अधिकारियों ने अवैध निर्माण रुकवा दिया है और थाने को जांच के आदेश दिए हैं। धर्मगुरु को चोटें आने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। वहीं गोलू नाथ का कहना है कि धर्मगुरू पर हमले के इस मामले में समाज में भारी नाराजगी है
PLEASE Read its …