एमएलसी धमेंद्र भारद्वाज ने कैंप कार्यालय पर ली जानकारी, लंबित प्रपत्रों के बारे में भी पूछा, बीएलओ कृष्ण गोपाल व प्रभात चौधरी से लिया अपडेट
मेरठ। भाजपा के वरिष्ठ नेता व एलएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज ने डिफैंस कालोनी स्थित कैंप कार्यालय पर SIR अभियान की समीक्षा की। विधान परिषद सदस्य धर्मेंद्र भारद्वाज ने डिफेंस कॉलोनी में बूथ संख्या 428 एवं 429 (कम्युनिटी सेंटर एवं इंस्टीट्यूट्स डिफेंस कॉलोनी) पर चल रहे मतदाता गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने दोनों बूथों के बीएलओ कृष्ण गोपाल और प्रभात चौधरी से अभियान के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों, लंबित गणना पत्र तथा क्षेत्र में आ रही चुनौतियों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
SIR लोकतांत्रिक प्रक्रिया का मूल आधार
धर्मेंद्र भारद्वाज ने कहा कि SIR अभियान लोकतांत्रिक प्रक्रिया का मूल आधार है, जिसके अंतर्गत मतदाता सूची का शुद्धिकरण अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने बीएलओ को निर्देशित किया कि पात्र मतदाताओं को सूची में जोड़ने, त्रुटियों के समय पर सुधार और घर-घर संपर्क के कार्य को गंभीरता एवं शीघ्रता से पूर्ण किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक नागरिक को मतदान जैसे संवैधानिक अधिकार से जोड़ना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।सामूहिक प्रयासों से मेरठ में मतदाता सूची का कार्य समयबद्ध रूप से पूर्ण हो इसकी चिंता हमे करनी है।