मेरठ हापुड़ सांसद अरुण गोविल ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा, जिसमें उन्होंने मेरठ महानगर में शास्त्री नगर, सेंट्रल मार्केट में 661/6 तथा अन्य भवनों को तोड़ने के संदर्भ में अपनी चिंता व्यक्त की है। इस पत्र में सांसद ने विस्तार से बताया है कि कैसे इन भवनों को तोड़ने से न केवल दुकानदारों और व्यापारियों की आजीविका प्रभावित होगी, बल्कि पूरे क्षेत्र के लोगों के जीवन पर भी इसका गहरा प्रभाव पड़ेगा।
सांसद अरुण गोविल ने अपने पत्र में कहा है कि सेंट्रल मार्केट मेरठ की सबसे प्रतिष्ठित मार्केट में से एक है और इसमें स्थित भवन संख्या 661/6 की दुकानें आवासीय क्षेत्र में बनी हुई हैं। सुप्रीम कोर्ट में वाद योजित करने के पश्चात माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने इन भवनों को तोड़ने के आदेश दिए हैं। सांसद ने कहा कि यह आदेश न केवल दुकानदारों और व्यापारियों के लिए परेशानी का सबब बनेगा, बल्कि पूरे क्षेत्र के लोगों के लिए भी यह एक बड़ा संकट होगा। सांसद ने कहा कि सेंट्रल मार्केट के चारों तरफ पूरे शास्त्री नगर क्षेत्र में मध्यम वर्ग तथा निम्न मध्यम वर्गीय लोग रहते हैं, जो भारतीय जनता पार्टी के समर्थक हैं। इन लोगों ने अपने पूरे जीवन की मेहनत की कमाई से इन भवनों को बनाया है और अब उनके टूटने की आशंका से सभी संबंधित दुकानदार तथा अन्य नागरिक अत्यंत भयभीत हैं। सांसद ने कहा कि इन लोगों का मनोबल बहुत गिरा हुआ है और उन्हें अपने भविष्य की चिंता सता रही है। सांसद अरुण गोविल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अनुरोध किया है कि वह ऐसा कोई समुचित आदेश देने की कृपा करें, जिससे सेंट्रल मार्केट के व्यापारियों की आजीविका उजड़ने से बच जाए। उन्होंने कहा कि शास्त्रीनगर क्षेत्र के नागरिकों की आशा अंतिम रूप से मुख्यमंत्री पर केंद्रित हो गई है और उन्हें उम्मीद है कि मुख्यमंत्री उनकी समस्या का समाधान निकालेंगे।
मेरठ: आबूलेन व्यापार संघ से वार्ता
सेंट्रल मार्केट के लिए मेरठ बंद भी करेंगे