अखिलेश को बताया मुगलिया शासक

kabir Sharma
3 Min Read
WhatsApp Channel Join Now

लखनऊ। भाजपा के फायर ब्रांड नेता व सरधना के पूर्व विधायक संगीत सोम ने सूबे के पूर्व सीएम अखिलेश यादव को मुगलिया शासक करार देते हुए उन बड़ा राजनीतिक हमला बोला है। हालांकि अखिलेश पर किए गए संगीत सोम के हमले का जवाब सपा नेताओं ने दिया है। उन्होंने भाजपा के उन नेताओं की तस्वीरे अपलोड कर दी हैं जो मुस्लिम टोपी पहने धार्मिक मुस्लिम कार्यक्रमों में शामिल होते रहते है। वहीं दूसरी ओर पूर्व विधायक संगीत सोम ने कहा है कि उन पर जो मुकदमे हैं वो सब सूबे के मुगलिया हुकूमरान अखिलेश यादव सरकार की देन हैं। दरअसल संगीत सोमर सहारनपुर की एमपी एलएलए कोर्ट में पेश होने के लिए पहुंचे थे। पहले यह मुकदमा देवबंद में चल रहा था। वर्ष 2012 में  देवबंद के मीरगपुर गांव के मानकी मंदिर में हुई पंचायत के मामले में सरधना से विधायक रहे संगीत सोम सोमवार को सहारनपुर की एमपी एमएलए कोर्ट में पेश हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव की मुगलिया सरकार ने उन पर मुकदमा दर्ज किया था। पहले यह मुकदमा देवबंद कोर्ट में चल रहा था, जिसे सहारनपुर ट्रांसफर कर दिया गया था। राणा सांगा विवाद पर उन्होंने कहा कि सासंद राम जी लाल सुमन को मोहरा बनाया जा रहा है। कहा कि अखिलेश सरकार में बदमाशों को पनाह दी जाती थी। सांसद रामजी लाल सुमन के राणा सांगा को लेकर दिए गए बयान पर कहा कि यह बयान अखिलेश यादव का है। अखिलेश यादव को इसका बड़ा परिणाम भुगतना होगा। यहां तक कि एक दिन माफी भी मांगनी पड़ेगी। अखिलेश यादव मुगल शासक के आखिरी शासक थे। सनातनी आपस में नहीं लड़ेंगे। सपा नेता व राज्यसभा सदस्य राम गोपाल यादव के ईद बाद आंदोलन की चेतावनी पर संगीत सोमर ने कहा कि यदि सपाई मुसलमानों के लिए आंदोलन करेंगे तो देश के सनातनी उन्हें दौड़ा कर पीटेंगे।

रालोद से मुसलमानों की नाराजगी से भाजपा के जाट खुश

सांसद इमरान क्यों शामिल होना चाहते हैं राम मंदिर ट्रस्ट में

- Advertisement -

जयंत चौधरी के अब अब इकरा हसन का बयान

WhatsApp Channel Join Now
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *